जिसमें रुचि, उसी फील्ड में खोजें मंजिल

By: Mar 27th, 2017 12:05 am

पालमपुर – क्रीसेंट पब्लिक स्कूल बनूरी में करियर काउंसिलिंग का आयोजन किया गया। इस मेले में सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट, एसजीटी यूनिवर्सिटी, चोपरास, हाइट क्यूनटम ग्लोबल कैंपस, पारुल यूनिवर्सिटी व डॉलफिन के छात्रों व उनके अभिभावकों ने भाग लिया। इन सभी संस्थानों से आए हुए काउंसलर्ज ने बच्चों तथा अभिभावकों को जमा दो कक्षा के बाद बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सही गाइडलाइन दी। उन्होंने बच्चों को बताया कि उन्हें उस क्षेत्र को अपने करियर के रूप में चुनना चाहिए, जिसके लिए उनके अंदर पैशन भी हो। बच्चों को अपनी कमजोरियों और ताकत को पहचान कर उस क्षेत्र की बारीकियां सीखनी चाहिएं क्रीसेंट पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज भारद्वाज ने इस मेले में शिरकत करने वाले सभी संस्थानों से आए काउंसलरों, अभिभावकों और बच्चों का धन्यवाद किया। प्रधानाचार्य ने यह भी कहा कि स्कूल भविष्य में आगे भी इस तरह के आयोजन करवाता रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App