जेन एडमायर स्वदेश पर चलेंगे दो व्हाट्सऐप अकाउंट

By: Mar 26th, 2017 12:05 am

जेन मोबाइल ने नया 4जी हैंडसेट लांच किया है। जेन एडमायर स्वदेश की कीमत 4990 रुपए है। इस फोन की खासियत यह है कि इसमें एक साथ दो व्हाट्सऐप अकाउंट चलाए जा सकते हैं। साथ ही यह फोन हिंदी, पंजाबी, उर्दू, गुजराती, तमिल, तेलगू और मराठी समेत 22 क्षेत्रीय भारतीय भाषाओं को भी स्पोर्ट करता है। यह फोन शैंपेन और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। कंपनी का कहना है कि फोन के साथ एक स्क्रीन गार्ड और कवर मुफ्त दिया जाएगा। साथ ही छह महीने की स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी भी दी जाएगी। इसमें पांच इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल होगा। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्स क्वाड-कोर प्रोसेसर और एक जीबी रैम से लैस है। इसमें आठ जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन 4जी वीओएलटीई स्पोर्ट करता है। साथ ही एंड्रायड मार्शमैलो 6.0 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें पांच मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो ऑटोफोकस और फ्लैश से लैस है, वहीं इसमें दो मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिससे 30 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एक लैंग्वेज लॉक फीचर दिया गया है, जिससे यूजर मुख्य स्क्रीन से भाषा चुन सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App