टीबी मरीजों को मिलेगा पौष्टिक आहार

By: Mar 25th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब —  विश्व टीबी दिवस के उपलक्ष्य पर पांवटा साहिब के चुंगी नंबर-6 पर रोटरी क्लब पांवटा की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पांवटा की प्रतिष्ठित दवा निर्माता कंपनी तिरूपति मेडिकेयर ने पांवटा साहिब उपमंडल के करीब 250 टीबी मरीजों को निःशुल्क प्रोटीन रिच डाइट हर महीने देने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत यहां बांगरण रोड के समीप आयोजित कार्यक्रम में की गई। इस दौरान चुंगी नंबर-6 की कालोनी के करीब एक दर्जन टीबी ग्रस्त परिवारों को यह प्रोटीन देकर इसकी शुरुआत की गई। रोटरी क्लब की ओर से आयोजित इस अभियान की शुरुआत मुख्यातिथि बीएमओ राजपुर श्याम लाल वर्मा व एसडीएम एचएस राणा ने की। इस मौके बीएमओ श्याम लाल वर्मा ने कहा कि पांवटा में करीब 250 के टीबी मरीज हैं। इनको हर महीने प्रोटीन रिच डाइट की जरूरत होती है। हालांकि सरकार की ओर से दवाइयां निःशुल्क दी जा रही हैं, लेकिन दवा कंपनी ने प्रोटीनयुक्त डाइट देने का निर्णय लिया है। हर मरीज को करीब 30 ग्राम प्रोटीन युक्त डाइट कंपनी की ओर से दी जानी है। यह एक महीने के लिए दी जाएगी। इसके बाद हर महीने मरीजों तक पांवटा की टीबी सेंटर के माध्यम से डाइट को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीबी मरीजों को इस बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है। इसका इलाज हर डॉट सेंटर में मुफ्त किया जा रहा है। दवाइयां व प्रोटीनयुक्त डाइट लेने से इस बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है। उन्होंने तिरुपति मेडिकेयर के इस नेक कार्य के लिए निदेशक अशोक गोयल का आभार प्रकट किया। इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन हरदेश बत्रा ने बताया कि रोटरी क्लब की ओर से इसके लिए हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। इस मौके पर डाक्टरों ने मरीजों को टीबी के लक्षण के बारे में भी बताया। इस मौके पर तिरूपति मेडिकेयर के निदेशक अशोक गोयल, डा. सबलोक, अरुण गोयल, एनपीएस नारंग, एनपीएस सहोता, शकुंतला देवी आदि अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App