डिजिटल लेन-देन में बड़ा इजाफा

By: Mar 27th, 2017 12:05 am

मन की बात में बोले प्रधानमंत्री, गरीब से गरीब भी कर रहा सीखने का प्रयास

newsनई दिल्ली —  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से डिजिटल लेन देन के लिए बनाए गए भीम ऐप का प्रचार-प्रसार करने और नकदी तथा नोटों के व्यवहार में कमी लाने की अपील करते हुए कहा कि नोटबंदी के बाद से डिजिटल भुगतान में अलग-अलग तरीकों में काफी वृद्धि हुई है। प्रधानमंत्री ने आकाशवाणी पर अपने मन की बात में कहा कि पिछले महीनों में देश में एक ऐसा माहौल बना, जहां बहुत बड़ी संख्या में लोग डिजिटल भुगतान के लिए डिजिधन आंदोलन में शामिल हुए हैं। नकदी के बगैर कैसे लेनदेन किया जा सकता है इसके प्रति लोगों की जिज्ञासा भी बढ़ी है। गरीब से गरीब भी सीखने का प्रयास कर रहा है और धीरे-धीरे लोग भी बिना नकद कारोबार करने की ओर बढ़ रहे हैं। नोटबंदी के बाद से डिजिटल भुगतान के अलग-अलग तरीकों में काफी वृद्धि देखने को मिली है। भीम ऐप को प्रारंभ हुए अभी दो अढ़ाई महीने हुए हैं, लेकिन अब तक करीब डेढ़ करोड़ लोगों ने इसे डाउनलोड किया है। मोदी ने कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाने का आह्वान करते हुए कहा कि 125 करोड़ देशवासी इस एक वर्ष में अढ़ाई हजार करोड़ डिजिटल लेन देन का काम करने का संकल्प कर सकते हैं। अगर 125 करोड़ देशवासी चाहें तो इसके लिए एक साल का इंतजार करने की जरूरत नहीं। यह छह महीने में भी कर सकते हैं। अढ़ाई हजार करोड़ डिजिटल लेनदेन सिर्फ अपनी आम लेनदेन के जरिए भी पूरा कर सकते हैं। स्कूल शुल्क, ट्रेन टिकट, विमान टिकट, दवा खरीद, जनवितरण प्रणाली की दुकानों में लेनदेन के साथ ही रोजमर्रा की जिंदगी में डिजिटल लेन देन अपना कर इस लक्ष्य को शीघ्र ही हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल लेन देन अपना कर देशवासी कितनी बड़ी सेवा करेंगे इसका उनको कल्पना नहीं है। कालेधन, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के आम लोग एक वीर सैनिक बन सकते हैं। पिछले दिनों लोक शिक्षा के लिए, लोक जागृति के लिए डिजिधन मेला के कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। देश भर में 100 कार्यक्रम करने का संकल्प है। अब तक 80-85 कार्यक्रम हो चुके हैं। उसमें इनाम योजना भी थी। करीब साढ़े बारह लाख लोगों ने उपभोक्ता वर्ग में इनाम प्राप्त किया है। 70 हज़ार लोगों ने व्यापारी वर्ग का इनाम जीता है और हर किसी ने इस काम को आगे बढ़ाने का संकल्प भी किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App