डीडीएम इंटरनेशनल में करवाएं रजिस्ट्रेशन

By: Mar 21st, 2017 12:05 am

दौलतपुर चौक – क्षेत्र के अग्रणी शिक्षण संस्थान सीबीएसई से मान्यता प्राप्त डीडीएम इंटरनेशनल स्कूल  गोंदपुर बनेहड़ा अपर में सत्र 2016-17 हेतु रजिस्ट्रेशन व दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा ने बताया कि महंत द्वारका दास एजुकेशन सोसायटी के चेयरपर्सन चंचला देवी के दिशा निर्देशन में स्कूल में प्री-नर्सरी से जमा दो तक मेडिकल, नॉन मेडिकल एवं कॉमर्स में दाखिला प्रक्रिया आरंभ की गई है। उन्होंने कहा कि दौलतपुर चौक, भद्रकाली, सुंकाली  सड़क के साथ गोंदपुर बनेहड़ा अपर में स्थित स्कूल में अत्याधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ आधुनिक एवं गुणवत्ता आधारित शिक्षा प्रदान की जा रही है। इसी के चलते विद्यार्थी अपने अच्छे परीक्षा परिणामों, साइंस एक्टिविटीज और अन्य सांस्कृतिक एवं प्रतिस्पर्धात्मक  गतिविधियों में अग्रणी रहकर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम होने के अलावा मॉडर्न केमिस्ट्री, फिजिक्स, केमिस्ट्री और कम्प्यूटर लैब हैं। साथ ही ट्रांसपोर्ट, कैंटीन, होस्टल फेसिलिटी के अतिरिक्त विद्यार्थियों की बेहतर सेहत के लिए खेलों के अतिरिक्त को करिकुलर एक्टिविटीज का विशेष प्रबंध है। इसके होम वर्क स्कूल में ही करवाया जा रहा है, ताकि अभिवावकों पर ज्यादा बोझ न पड़े। इसके अतिरिक्त संस्था में सीसीटीवी से नजर रखी जाती है। स्कूल ई-लाइब्रेरी के अतिरिक्त स्कूल से संबंधित समस्त सूचनाएं एसएमएस पर अभिवावकों को भेजी जाती हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चों के संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए विशेष बल दिया जा रहा है। यही, वजह है कि स्कूल में ‘दिव्य हिमाचल’ का जिला स्तरीय कार्यक्रम हिमाचल की आवाज डीडीएम परिसर में संपन्न हुआ, जिसमें 150 के लगभग प्रतिभागियों ने सुरों की महफिल में हिस्सा लिया था। उन्होंने बताया कि स्कूल में दाखिला प्रक्रिया मैरिट के आधार पर होगी और इस बार जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों को कंपीटिटिव परीक्षा नीट और जेईई के लिए विशेष तौर पर तैयारी करवाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App