डी कॉक ने संभाला द. अफ्रीका

By: Mar 27th, 2017 12:05 am

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे दिन अमला की भी उपयोगी पारी

sportsहेमिल्टन —  विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (90), कप्तान फाफ डू प्लेसिस (53) और भरोसेमंद बल्लेबाज हाशिम अमाला (50) की उपयोगी पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को अपनी पहली पारी में 314 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। वर्षा बाधित मैच के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका चार विकेट पर 123 रन बनाकर संघर्ष करता हुआ दिखाई दे रहा था, लेकिन दूसरे दिन डू प्लेसिस और डी कॉक ने अपनी शानदार पारी से टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। पहले दिन अविजित रहे डू प्लेसिस (33) और तेंबा बावूमा (13) ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया। बावूमा 29 के स्कोर पर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद डू प्लेसिस ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया। उन्होंने 108 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 53 रन का योगदान दिया। डू प्लेसिस का यह 11वां टेस्ट अर्द्धशतक था। डी कॉक ने 118 गेंदें में 11 चौके और दो छक्के  के सहारे शानदार 90 रन बनाए। डी कॉक का यह आठवां टेस्ट अर्द्धशतक था। केगिसो रबादा ने 34 रन का योगदान दिया। तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने 93 रन पर चार विकेट, नील वेगनर ने 104 रन पर तीन विकेट, कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 62 रन पर दो विकेट और मिशेल सेंटनर ने 24 रन पर एक विकेट हासिल किया। दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने बिना कोई विकेट नहीं खोए 67 रन बना लिए हैं और वह अभी दक्षिण अफ्रीका से 247 रन पीछे है। टॉम लाथम 42 और जीत रावल 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App