तपने लगा पांवटा दून, दो दिनों में चढ़ा पारा

By: Mar 25th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब —  मार्च माह अभी खत्म नहीं हुआ है लेकिन गर्मी अभी से अपने रंग में आने लगी है। पिछले दो-तीन दिनों से तेज धूप के चलते तापमान में काफी बढ़ौतरी हुई है। दिन में ऐसा प्रतीत होता है कि पांवटा उबल रहा है। पिछले दो दिनों से गर्मी का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। पिछले तीन दिनों से जिस कद्र अचानक पांवटा दून का पारा चढ़ा है उसने दिन में शहर में गर्मी बढ़ा दी है। लोग गर्मी से निजात पाने के तरीके ढूंढते फिर रहे हैं। हालांकि मौसम विभाग ने मौसम के करवट बदलने व बारिश की संभावना जताई है, लेकिन अभी तक दो दिन भी लोगों पर गर्मी के कारण भारी पड़ते दिख रहे हैं। पिछले दो दिनों के मुकाबले शुक्रवार को भी मौसम का यही मिजाज रहा। दिन में बिना छतरी निकलना मुश्किल हो गया है। इस बार गर्मी मार्च में ही आरंभ हो गई, जबकि गत वर्ष पश्चिमी विक्षोभ के चलते अप्रैल माह के पहले सप्ताह से गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू किया था। इस बार पांवटा दून के लोगों ने पंखें व कूलर एक साथ चलाने शुरू कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि भरी धूप में दोपहिया वाहन पर चलते हुए काफी दिक्कत महसूस होने लगी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App