दलदल में भी दौड़ेगी आईआईटी स्टूडेंट्स की कार

By: Mar 24th, 2017 12:04 am

वाराणसी की काशी हिंदू युनिवर्सिटी (बीएचयू) आईआईटी के छात्रों ने एक ऐसी अनोखी स्पोर्ट्स कार का निर्माण किया है, जो दलदली कीचड़ वाली जमीन ही नहीं, पहाड़ी इलाकों में भी आसानी से दौड़ सकती है। गाड़ी का इस्तेमाल न सिर्फ देश के जवान दुर्गम इलाकों में जाने के लिए कर सकते हैं, बल्कि यह किसानों के लिए भी बेहद उपयोगी हो सकती है। कार का प्रदर्शन आईआईटी परिसर में किया गया। आईआईटी के मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की सहायक प्रोफेसर रश्मि रेखा साहू के मार्गदर्शन में छात्रों की टीम इन्फर्नो ने इसका निर्माण किया है। छात्रों ने इस कार (ऑफ टिरेन वेहिकल) को इंदौर के निकट पीतमपुर में सोसायटी ऑफ ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग (एसएई) में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी प्रदर्शित किया। कार की मुख्य डिजाइन पिछले साल बनाई गई थी। कई मौकों पर इसका प्रदर्शन करने के बाद इसके डिजाइन में कई बदलाव किए गए हैं। गाड़ी में 305 सीसी ब्रिग्स और स्ट्रैटन इंजन लगाया गया है, जो इसे तेज रफ्तार पकड़ने में मदद करता है। विशेष रूप से निर्मित पार्ट्स के सहारे गाड़ी का वजन भी कम रखने का प्रयास किया गया है। गाड़ी की अर्गनामिक्स में बदलाव करके ड्राइवर की सुरक्षा और कंफर्ट को बढ़ाया भी गया है। ट्रांसमिशन में किए गए बदलाव से गाड़ी हर तरह के भू-भाग पर चलने में सक्षम हो गई है। पिछले साल की खामियों को ध्यान में रखते हुए आगे के पहियों को बड़ा रखा गया है, जिससे हर तरह के भू-भाग पर पकड़ बेहतर मिल सके। बीएचयू आईआईटी की टीम इन्फर्नों ने पीतमपुर में आयोजित प्रतियोगिता के वर्चुअल राउंड में देश के सभी आईआईटी को पछाड़ कर पहला स्थान हासिल किया। कास्ट रिपोर्ट प्रस्तुति में भाग ले रही 150 टीमों के बीच टॉप टेन में जगह बनाने में सफल हुई। टेक्निकल इन्स्पेक्शन, डिजाइन रिपोर्ट और अन्य प्रस्तुतियों में भी टीम का प्रदर्शन बेहतर माना गया। गाड़ी का ट्रैक पर शानदार प्रदर्शन रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App