दालों की कीमतें बढ़ीं

By: Mar 27th, 2017 12:04 am

नई दिल्ली  —  इस साल देश में दलहन के रिकार्ड उत्पादन होने तथा पहली बार बफर स्टॉक का निर्माण किए जाने के बावजूद दालों की थोक कीमतें पिछले दो सप्ताह के दौरान औसतन 9.50 रुपए प्रति किलोग्राम तक उछल गई हैं। पिछले वित्त वर्ष में खुदरा बाजार में अरहर दाल के दाम 210 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंचने के बाद सरकारी प्रयासों से पिछले कुछ महीनों में काबू आया था, लेकिन पिछले दो सप्ताह में अरहर, मसूर, चना, मूंग और उड़द की थोक कीमतों में तेजी आ गई है, जिसका असर आने वाले समय में खुदरा बाजार में भी दिख सकता है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के थोक जिंस बाजार में चना दाल 800 रुपए, मसूर दाल 350 रुपए, मूंग दाल 900 रुपए, उड़द दाल 950 रुपए और अरहर दाल 100 रुपए प्रति क्विंटल महंगी हो गई। थोक में चना दाल 6700 रुपए, मसूर दाल 5750 रुपए, मूंग दाल 6600 रुपए, उड़द दाल 7700 रुपए और अरहर दाल 6800 रुपए प्रति क्विंटल है। चने के दाम भी 550 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ गए। कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने पिछले सप्ताह लोकसभा में बताया कि पिछले रबी सत्र के 170 लाख टन की तुलना में इस रबी सत्र में दलहनों का उत्पादन बढ़कर 240 लाख टन पर पहुंच गया है। इस हिसाब से आपूर्ति और मांग का अंतर समाप्त हो जाना चाहिए, क्योंकि खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने सदन को सूचित किया कि पिछले साल मांग एवं आपूर्ति का अंतर 59 लाख टन था, जो हर साल 10 लाख टन की दर से बढ़ रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App