नगर परिषद अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

By: Mar 19th, 2017 12:10 am

नालागढ़ में पार्षदों के लाए अविश्वास प्रस्ताव पर 20 को होना था मतदान, उससे पहले ही अध्यक्ष ने सौंपा त्यागपत्र

NEWSनालागढ़— नालागढ़ नगर परिषद में अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बहुमत साबित करने के दो दिन पूर्व ही टवीस्ट आ गया है। नगर परिषद अध्यक्ष ने स्वयं ही उपमंडल प्रशासन के माध्यम से जिला प्रशासन को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है। हालांकि अध्यक्ष को अपना बहुमत साबित करने के लिए 20 मार्च का समय दिया गया था, लेकिन उससे पहले ही अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मौजूदा अध्यक्ष के त्यागपत्र देने से नए अध्यक्ष की ताजपोशी तय है। शनिवार को वह अपने समर्थकों सहित एसडीएम के पास पहुंचे, जहां उन्होंने अपना त्यागपत्र सौंपा है। इस मौके पर पार्षद नीरू शर्मा, मनोनीत पार्षद अमित जैन, बबला मल्होत्रा, पूर्व पार्षद मोह मद रफी, एडवोकेट कर्मचंद गौतम, शिव द्विवेदी, बलराज चोपड़ा, राजेश रामा, ईजिंद्र सिंह, ताज मोहम्मद, असलम चौधरी आदि उपस्थित रहे। अपना त्यागपत्र देने के बाद अध्यक्ष महेश गौतम ने पत्रकारवार्ता की और अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों का उल्लेख किया। जानकारी के अनुसार नगर परिषद नालागढ़ के अध्यक्ष महेश गौतम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बीते माह पांच पार्षदों द्वारा उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया, जिस पर उन्हें बहुमत साबित करने के लिए 20 मार्च का समय दिया गया था, लेकिन इस तिथि से दो दिन पूर्व ही उन्होंने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। उपमंडल प्रशासन के माध्यम से जिला प्रशासन को सौंपे त्यागपत्र में अध्यक्ष ने निजी कारणों से इस्तीफा देना बताया है। इस्तीफा सौंपने के बाद आयोजित प्रेसवार्ता में महेश गौतम ने कहा कि उन्होंने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में समूचे शहर में दलगत राजनीति से उपर उठकर ईमानदारी से विकास करवाया है और प्रत्येक वार्ड में विकास के काम किए है। उन्होंने कहा कि उनके एक वर्ष के अल्प से कार्यकाल में शहर के विकास पर करीब दस करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है, जिनमें से कई कार्य पूर्ण हो गए है और विभिन्न कार्य प्रगति पर चले हुए है। उन्होंने कहा कि जो पार्षद उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए है, उनके वार्डों में भी विकास के काम हुए है। उन्होंने कहा कि वार्ड दो में मिनी सचिवालय वाले मार्ग पर दस लाख रुपए की लागत से पेडेस्ट्रेन, परिषद कार्यालय से आईपीएच कालोनी वाले मार्ग की पांच लाख से मरम्मत, बीबीएनडीए के माध्यम से पुलिस स्टेशन के साथ वाले नवनिर्मित मार्ग पर 10 लाख खर्च, प्रशासन के सहयोग से रोपड़ मार्ग पर मैकेनिकों के खोखों को हटा नए स्थान पर बसाया गया और उस स्थान को पार्किंग के लिए नोटिफाई करवाना सहित करीब 43 एलईडी स्ट्रीट लाइटें स्थापित करवाना, वार्ड तीन में 28 लाख फुटब्रिज निर्माण की आधारशिला रखी जा चुकी है और नप कार्यालय से चोये वाले मंदिर के मार्ग पर खर्च हो रहे 35 लाख के अलावा एक लाख रुपए की लागत से एक पुली का निर्माण परिषद द्वारा किया गया है, इसी वार्ड में 37 एलईडी स्ट्रीट लाइटें स्थापित की गई, वार्ड सात  में 30 लाख रुपए की लागत से फ्रेंडज कालोनी से प्रीतनगर कालोनी वाली सड़क निर्माण, बीबीएनडीए के माध्यम से 25 लाख के पार्क का शिलान्यास, वार्ड सात व नौ को जोड़ने वाले पैलेस मार्ग का टेंडर, इसी वार्ड में 3.50 रुपए का डंगा व करीब 47 एलईडी स्ट्रीट लाइटें, वार्ड नौ में गुफा वाले मंदिर के पास पांच लाख रुपए की लागत से डंगा निर्माण, करीब 3.30 लाख की लागत से सीढि़यों का निर्माण, 5.50 लाख रुपए की लागत से डंगा निर्माण सहित 35 स्ट्रीट लाइटें स्थापित करवाया गया है। उन्होंने कहा कि इन वार्डों के अलावा शहर में करीब 10 करोड़ रुपए के काम प्रगति पर चले हुए है, जिनमें से 220 दुकानों का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसमें से 110 दुकानें तैयार हो चुकी है। फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत 571 राशनकार्ड, आईएचएसडीपी के तहत करीब 50 मकानों का आबंटन, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 325 लोगों का पंजीकरण करना, रोपड़ मार्ग पर 10 लाख रुपए की लागत से बीबीएनडीए के सहयोग से गौसदन निर्माण कार्य करवाना, शीतला माता चौक का निर्माण, मेहता मार्किट में पक्की गलियां, शहर में 30 बेंचिज लगाना, शहर में लगी हाई मास्ट लाइटों सहित स्ट्रीट लाइटों को एलईडी में कनवर्ट करवाकर बिजली बिल बचत करना सहित अन्य कई विकास कार्य करवाए है।

नए अध्यक्ष के चुनाव को तिथि घोषणा जल्द

एसडीएम नालागढ़ आशुतोष गर्ग ने कहा कि अध्यक्ष का त्यागपत्र मिल चुका है, जिसे आगामी कार्रवाई के लिए जिलाधीश को प्रेषित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आयोजित बैठक को रदद कर दिया गया और नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए जल्द ही तिथि घोषित कर दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App