नयनादेवी के 800 बीघा से अवैध कटान

By: Mar 27th, 2017 12:05 am

बिलासपुर  – वन काटुओं ने अब नयनादेवी हलके में उत्पात मचा दिया है। हाल ही में नयनादेवी हलके में बड़े स्तर पर खैर के पेड़ों का अवैध कटान किया गया है, जिसके पुख्ता प्रमाण मौजूद हैं। लगभग 800 बीघा जमीन पर अवैध कटान हुआ है। यह बात रविवार को यहां धौलरा परिधि गृह में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए इंटक नेता एडवोकेट भगत सिंह वर्मा ने कही। उन्होंने इस बात पर रोष जताया है कि अभी तक विभागीय स्तर पर इस दिशा में आगे कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने चेताया है कि यदि एक सप्ताह में वन काटुओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वन विभाग के कार्यालय का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नयनादेवी के चुनाव क्षेत्र में सरेआम खैर के पेड़ों का कटान हुआ है, लेकिन वन विभाग के अधिकारी नींद में हैं। विडंबना यह है कि लगभग 800 बीघा जमीन पर वन विभाग द्वारा लगाए गए खैरों को सरेआम काट कर वन काटुओं द्वारा बाहरी राज्यों में सप्लाई कर दिया जाता है, लेकिन विभाग इसमें कोई भी कार्रवाई नहीं करता। यह समझ से परे है? उन्होंने कहा कि कोठीपुरा में हाल ही में हुए वन विभाग की भूमि पर सरेआम पेड़ कटान हुआ है। इस दौरान सरेआम कटान कर रहे वन कटुओं की सूचना वन विभाग को भी दी गई, लेकिन वन विभाग के अधिकारी कुछ नहीं कर सके। इन खैरों की कटान के बाद रातोंरात उनको ट्रकों में भर कर बाहरी राज्यों में सप्लाई कर दिया गया, लेकिन यहां पर अधिकारियों द्वारा कार्रवाई ही नहीं की जाती है।

सख्त एक्शन लेंगे

 वन विभाग के अरण्यपाल अजीत ठाकुर ने कहा कि मामला अभी तक ध्यान में नहीं आया है। यदि ऐसा है तो जांच बिठाई जाएगी और तथ्यों के आधार पर कड़ी कार्रवाई की  जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App