नलवाड़ में ‘छह-छह फुट जट ने…’

By: Mar 25th, 2017 12:01 am

तीसरी सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक अमृत मान ने भरा जोश

सुंदरनगर —  राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या पंजाबी गायक अमृत मान के नाम रही। तीसरी संध्या में अमृत मान ने एक से बढ़कर प्रस्तुतियां देकर युवाओं को खूब नचाया। अमृत मान ने ना सी नारा दा के्रज, छह-छह फुट जट ने, अख दा निशाना, देशी दा ड्रम, सच ते सुफना, मुछ ते मशूक, पग दी पुनी, शिकार सहित एक से बढ़कर गाने प्रस्तुत कर खूब तालियां व वाहवाही लूटी। वहीं प्रदेश के लोक कलाकारों ने भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों के साथ लोगों का खूब मनोरंजन किया। तीसरी सांस्कृतिक संध्या में एडीएम विवेक चंदेल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मेला कमेटी अध्यक्ष एवं एसडीएम राजीव कुमार ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। चौपाल के हेमंत शर्मा ने अपनी प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। लोक गायक हरदेव हरि ने मंडी नगर म्हारे लगी जातरा तथा गोरी भूली मत जांदी मेरा प्यार गाने बेहतरीन अंदाज में प्रस्तुत किए। वहीं रिवालसर की डिंपल ने ताकते रहते तुझको सांझ सवेरे व मैं तैनू समझांवा की गाने प्रस्तुत किए। इसके साथ ही फिट ऑफ फायर डांस अकादमी सुंदरनगर ने भी अपनी प्रस्तुति के साथ खूब तालिया बटोरीं। संध्या का आगाज सूरजमणि की शहनाई वादन के साथ हुआ। इसके बाद बादशाह म्यूजिकल ग्रुप चच्योट, शिवाबदार की रेखा, टारना जंक्शन के कलाकार अजय, महादेव संगीत कला मंच, अनिल एंटरटेनमेंट सोलन, सुर संगम कला मंच चौपाल, गुरदास म्यूजिकल ग्रुप तारा देवी, वॉयस ऑफ कार्निवाल विनर हेमराज, मेहंदी म्यूजिकल गु्रप कांगड़ा, जैक म्यूजिकल ग्रुप शिमला, उमा कौशल म्यूजिकल ग्रुप अर्की, डा. मदन झाल्टा एंड ग्रुप ठियोग, नरेंद्र नीटू म्यूजिकल ग्रुप शिमला, नटराज कला मंच कांगड़ा व ओम म्यूजिकल ग्रुप धर्मशाला आदि ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App