नलवाड़ में बरसे नवराज के मुक्के

By: Mar 25th, 2017 12:05 am

सुंदरनगर —  राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले में सामुदायिक केंद्र सुंदरनगर के परिसर में मुक्केबाजी प्रतियोगिता आरंभ हुई, जिसमें प्रदेश भर के 80 मुक्केबाज 11 वर्गों में भाग लेंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर ने किया। 49 किलोग्राम भार वर्ग में पहला मुकाबला नवराज बिलासपुर और भूपेंद्र ऊना के बीच हुआ। इसमें नवराज विजेता रहा। दूसरा मैच केसर सिंह कुल्लू ने छिंद्रपाल सोलन को, वीरेंद्र बिलासपुर ने हमीरपुर के मोहित को हराया। अभिनाश मंडी ने रोहित साई बिलासपुर को हराया। 52 किलोग्राम भार वर्ग में अनुज शिमला ने सोलन के अमित को, मंडी के रविंद्र ठाकुर ने बिलासपुर के निखिल को हराया। 56 किलोग्राम भार वर्ग में बिलासपुर के प्रिंस ने किन्नौर के भारत भूषण को, सिरमौर के दीवान चौहान ने मंडी के राजेंद्र को, बिलासपुर के पर्व ने हमीरपुर के सुमित को, ऊना के अजय ने सोलन के देशराज को और शिमला के रजत ने शिमला-बी के नरेश को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। हैंडबाल प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल ब्लू स्टार क्लब और महादेव क्लब के बीच खेला गया। इसमें महादेव क्लब ने 24-12 से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मंडी इलेवन और सुकेत इलेवन के बीच हुआ। इसमें मंडी इलेवन ने यह मैच 16-नौ से जीतकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। फाइनल मैच में महादेव क्लब ने मंडी को 20-15 से हराकर प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया। पुरुष वर्ग की फुटबाल प्रतियोगिता राजकीय बहुतकनीकी के खेल मैदान में शुरू हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के प्रधानाचार्य ई. आरके शर्मा ने किया। प्रतियोगिता के पहला मैच बनेड़ इलेवन और सेंटमेरी स्कूल की टीम के मध्य खेला गया। इसमें बनेड़ इलेवन ने सेंटमेरी को दो-शून्य से हराया। दूसरे मैच में सुंदरनगर ब्लू और राजकीय बहुतकनीकी संस्थान की टीम के बीच हुआ। इसमें सुंदरनगर ब्लू ने बहुतकनीकी संस्थान की टीम को चार-शून्य से मात दी। राज्य स्तरीय हाकी प्रतियोगिता का शुभारंभ एमएलएसएम कालेज प्राचार्य डा. पीके जम्वाल ने किया। पहला मैच मंडी बनाम स्पोर्ट्स होस्टल बिलासपुर के मध्य हुआ। इसमें बिलासपुर ने मंडी को तीन-शून्य से मात दी, जबकि दूसरे मैच में स्पोर्ट्स होस्टल रेड और बिलासपुर की बीच हुआ। इसमें स्पोर्ट्स होस्टल ने दो-शून्य से जीत दर्ज की। राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ एएसपी मंडी कुलभूषण वर्मा ने किया। उद्घाटन मैच बदार पंडोह और सौली खड्ड के बीच खेला गया। इसमें बदार पंडोह ने 58-28 अंक के अंतर से जीत दर्ज की। वालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन एयरपोर्ट अथारिटी के निदेशक सुनील प्रसाद ने किया। जबकि इस उद्घाटन की अध्यक्षता खेल समिति अध्यक्ष एवं डीएसपी संजीव भाटिया ने की। पहला मैच में एमएलएसएम कालेज की टीम ने रडू की टीम को हराया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App