नालागढ़ में नहीं लगे सीसीटीवी कैमरे

By: Mar 27th, 2017 12:05 am

नालागढ़ —  नालागढ़ शहर को तीसरी आंख की नजर में रखने वाली सीसीटीवी लगाने की योजना को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है। आसमाजिक तत्त्वों पर जहां नकेल कसने व आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालों पर नजर रखने वाले सीसीटीवी कैमरे आज तक स्थापित नहीं हो सके है, जबकि बीते वर्ष जून माह में परिषद पदाधिकारियों व पुलिस के आलाधिकारियों ने शहर का दौरा करके स्थिति का जायजा भी लिया था। शहर में मुख्य प्रवेश द्वार, बाजारों, बैंकों, बस अड्डे सहित धार्मिक स्थलों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित होने है, ताकि इन जगहों व आसपास में होने वाली धटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हो सके और किसी भी घटना की सूरत में यह पुलिस के लिए भी मद्दगार साबित हो सके। जानकारी के अनुसार शहर में स्थापित होने वाले सीसीटीवी कैमरे आज तक नहीं लग सके है। शहर में मंदिरों से चोरी की घटनाएं, दुकानों का शटटर तोड़ चोरी की वारदातों के अलावा चैन स्नेचिंग, बैंकों से पैसे निकालने पर नकदी छीनने, मारपीट व झगड़ों सहित कई वारदातें हो चुकी है। बताते है कि शहर में कई चोरी की घटनाएं और असमाजिक गतिविधियां घटित हो चुकी है। हालांकि शहर में कई दुकानदारों ने सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए है, लेकिन बताया जाता है कि यह कैमरे अधिकांश तौर पर आंतरिक सुरक्षा के दृष्टिगत लगाए है। बता दें कि शहर में मंदिरों से चोरी की घटनाएं, दुकानों का शट्टर तोड़ चोरी की वारदातों के अलावा चैन स्नेचिंग, बैंकों से पैसे निकालने पर नकदी छीनने, मारपीट व झगड़ों सहित कई वारदातें हो चुकी है, जिसमें पुलिस के हाथों आरोपियों तक पहुंचने में परेशानी होती है। डीएसपी नालागढ़ डा.साहिल अरोडा ने कहा कि शहर में जल्द ही सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जा रहे है और इसके लिए कैमरे स्थापित करने वाली कंपनी ने विजिट कर लिया है और शीघ्र ही दूसरा विजिट करेगी तदोपरांत कैमरे लगाने की प्रक्रिया आरड्डभ की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App