नोटबंदी के दौरान चिंतपूर्णी में चला कालेधन का कारोबार

By: Mar 22nd, 2017 12:05 am

NEWSऊना— उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में नोटबंदी के दौरान कालेधन को सफेद करने का धंधा खूब हुआ है। इसका खुलासा पुलिस प्रशासन ऊना द्वारा डीजीपी को भेजी गई रिपोर्ट में हुआ है। नोटबंदी के दौरान करीब पचास फीसदी नोट पांच सौ रुपए और एक हजार रुपए के इधर-उधर हुए हैं। नोटबंदी के दौरान मंदिर के चढ़ावे में से सौ-पचास रुपए के नोट जमा करवाने की जगह सारा चढ़ावा पांच सौ और एक हजार रुपए के नोट के रूप में ही जमा करवाया गया था। पुलिस द्वारा मंदिर न्यास के खातों को विभिन्न बैंकों में जांचने के बाद यह पाया है कि मंदिर न्यास द्वारा जमा करवाए नोटों में पचास फीसदी बेरिएशन पाई गई है, जिससे यह साबित हो गया है कि नोटबंदी के दौरान चिंतपूर्णी में काले धन को सफेद किया गया है। यदि यह मामला उजागर नहीं होता तो आसानी से ही धन्नासेठ मंदिर न्यास अधिकारियों की मदद से कालेधन को सफेद कर सकते थे। अमृतसर (पंजाब) के एक श्रद्धालु रजनीश खोसला ने प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में कालेधन को सफेद करने के मामले को लेकर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को पत्र लिखा था। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने डीजीपी को मामले की छानबीन के लिए लिखा। डीजीपी द्वारा ऊना पुलिस से रिपोर्ट मांगी गई थी और अब ऊना पुलिस प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है। पुलिस द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार नोटबंदी के दौरान मंदिर न्यास की जमा करवाई गई राशि में 50 फीसदी बेरिएशन नोट जमा करवाने में पाई गई है। हालांकि पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस दौरान मंदिर न्यास में नोट बदलने का मामला सामने आया है। उल्लेखनीय है कि चिंतपूर्णी में नोटबंदी के दौरान मंदिर न्यास के कर्मचारी पर एक अधिकारी द्वारा नोट बदलने को लेकर दबाव बनाया गया था, लेकिन उक्त कर्मचारी ने अधिकारी की रिकार्डिंग कर ली और शिकायत उच्च अधिकारियों को भेजी। मामला चिंतपूर्णी मंदिर न्यास से संबंधित होने के चलते उपायुक्त द्वारा इसे लेकर तुरंत कार्रवाई की गई थी। एसडीएम अंब को जांच का जिम्मा सौंपा गया था। एसडीएम अंब की ओर से पूरी रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को सौंपी थी, जिसके चलते मंदिर न्यास अधिकारी का तबादला कर दिया गया था, ताकि आगामी कार्रवाई प्रभावित न हो। उधर, इस बारे में रजनीश खोसला ने कहा कि पुलिस द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में नोट इधर-उधर होने का खुलासा हुआ है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि आगामी भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखी जाए। उन्होंने यह भी जानकारी मांगी है कि चिंतपूर्णी मंदिर न्यास की आय क्यों कम हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App