पत्रकार राजेश ने एसपी से लगाई फरियाद

By: Mar 27th, 2017 12:05 am

गरली – पत्रकार राजेश शर्मा के साथ नेता सुरेंद्र सिंह मनकोटिया द्वारा कैमरा छीन कर की गई बदसलूकी की पांच दिन से ज्यादा दिन बीत चुके है, लेकिन उपरोक्त मामले पर पुलिस चौकी डाडासीबा इतने दिनों बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है। पत्रकार राजेश शर्मा का आरोप है कि मेरे साथ हुए इस अत्याचार पर पुलिस अभी तक हरकत में नहीं आई है, तो क्षेत्र की आम जनता इनसे अपने सुरक्षा की उम्मीद कैसे रख सकती है या फिर डाडासीबा पुलिस एक रसूकदार व्यक्ति को सामने जांच-पड़ताल करने से परहेज कर रही है। पत्रकार राजेश शर्मा ने पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज होकर अब एसपी कांगड़ा, डीजीपी (शिमला) व राष्ट्रीय जर्नलिज्म प्रेस क्लब अध्यक्ष दिल्ली को ऑनलाइन शिकायत भेजकर उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई है। एसपी कांगड़ा संजीव गांधी ने इस बारे बताया कि अभी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में हूं शाम को इस बारे विस्तार से बात करके कड़ा एक्शन लिया जाएगा। कांग्रेसी नेता सुरेंद्र मनकोटिया ने कहा कि ये पत्रकारों की कद्र करता हूं और मैं नहीं जानता कि डाडासीबा का राजेश शर्मा रिपोर्टर है और कुछ में वहां नहीं गया हूं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App