‘पद्मावती’ विवाद

By: Mar 19th, 2017 12:07 am

रिलीज से पहले दिखानी होगी फिल्म

‘पद्मावती’ विवादनिर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ के महाराष्ट्र के कोल्हापुर में लगे सेट पर बुधवार को तोड़-फोड़ और आगजनी की गई। घटना के बाद भंसाली की ओर से आगजनी और तोड़-फोड़ के खिलाफ  पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है, जिसमें गहनों और कपड़ों सहित सेट पर घोड़ों के लिए रखे चारे को जला दिए जाने का जिक्र है। कोल्हापुर की पुलिस इस मामले की छानबीन कर कर रही है साथ ही घटना के बाद फिल्म से जुड़े सदस्यों को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई है। रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर स्टारर ‘पद्मावती’ के निर्माण पर शुरू से काले बादल छाए हुए हैं। संजय की इस फिल्म के सेट पर राजस्थान के बाद महाराष्ट्र के कोल्हापुर में लोगों के एक समूह ने तोड़-फोड़ करने के साथ आग लगा दी।  भंसाली प्रोडक्शन की ओर से जारी स्टेटमेंट के मुताबिक इस हादसे में कोई भी व्यक्ति गंभीर रूप से नहीं घायल हुआ है और न ही कोई चोट किसी को पहुंची है। जनवरी में राजस्थान के जयपुर के जयगढ़ किले में लगाए गए ‘पद्मावती’ के सेट पर राजपूत करणी सेना के लोगों ने जमकर तोड़-फोड़ और निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ हाथापाई भी की थी।  इस घटना के बाद भंसाली फिल्म की शूटिंग बंद कर अपनी यूनिट सहित मुंबई वापस आ गए थे। बाद में 2 महीने के इंतजार और एक नई प्लानिंग के बाद ‘पद्मावती’ की शूटिंग के लिए कोल्हापुर के मसई पठार इलाके को चुना गया और यहां सेट भी लगाया गया। रिलीज से पहले फिल्म की स्क्रीनिंग की जाएगी तभी वह राजस्थान में फिल्म के रिलीज का निर्णय लेंगे। अरुण चतुर्वेदी ने करणी सेना, राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ और राजस्थान वैश्य महासभा के नेताओं के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी और मुलाकात के बाद कहा, सभी समूह के प्रतिनिधियों का कहना था कि हम राज्य में फिल्म की शूटिंग पर रोक लगा दें। और अगर यह राज्य में रिलीज होती है तो पहले इसकी स्क्रीनिंग राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सहित समाज के दूसरे माननीय सदस्यों के सामने होनी चाहिए। फिल्म देखने के बाद ही हम फिल्म से जुड़ी आपत्तियों के बारे में बताएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App