पधरोटू में 140 लोगों को प्रमाण पत्र जारी

By: Mar 27th, 2017 12:05 am

डलहौजी – उपमंडलीय प्रशासन की ओर से ग्राम पंचायत पधरोटू में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता नायब तहसीलदार डलहौजी प्रकाश सिंह नरयाल ने की। इस बारे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान लोगों के करीब 140 विभिन्न प्रमाण पत्र, जिसमें हिमाचली, अन्य पिछड़ा वर्ग, जाति प्रमाण पत्र, मौके पर ही प्रदान किए गए। वहीं, भूमि संबंधी एक इंतकाल दर्ज किया गया और 14 लोगों के एफिडेविट बनाए गए। इसके अलावा उन्होंने लोगों की विभिन्न समस्याओं को भी सुना व मौके पर निपटारा भी किया। उन्होंने उपमंडल के लोगों से आह्वान किया है कि प्रशासन द्वारा ऐसे विशेष शिविरों में उपिस्थति दर्ज कर इनका लाभ उठाएं। इस अवसर पर क्षेत्रीय कानूनगो कैलाश चंद, पटवारी रमेश, क्लर्क मनीष व कई ग्रामीण उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App