पर्यटन निगम के सभी होटल पैक

By: Mar 27th, 2017 12:05 am

कुल्लू – पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले जिस तरह से पर्यटन निगम के होटलों में एडवांस समर सीजन को लेकर बुकिंग चल रही है। इससे आने वाले समर सीजन पर इसका काफी अच्छा असर रहेगा। इसे बात को लेकर निगम के अधिकारियों व स्थानीय पर्यटन कारोबारियों में काफी खुशी है। मार्च माह में भी कुल्लू-मनाली के सरकारी सभी गेस्ट हाउस पैक चल रहे हैं। ऐसे में वीआईपी सैलानियों को निजी होटल व पर्यटन निगम के होटलों में बुकिंग करवानी पड़ रही है। पर्यटन निगम के अधिकारियों की मानें तो मई व जून के लिए इस बार मनाली सहित कुल्लू के सभी होटल पैक हैं।  निगम के मनाली स्थित व्यास होटल, कुंजम व नग्गर कैसल के लिए बुकिंग सबसे अधिक एडवांस में आ रही है। इसी के साथ लॉग हट के लिए भी सैलानी बुकिंग  कर रहे हैं।  सैलानियों को रिझाने के लिए निगम की ओर से 15 अप्रैल तक तीस फीसदी डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।  निचले क्षेत्रों में जिस तरह से गर्मी पड़नी शुरू हो चुकी है। उसके बाद से यहां मनाली के पर्यटन कारोबार ने गति पकड़ ली है। वहीं पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर ने कहा कि रोहतांग सहित मनाली में अगर बर्फबारी नहीं होगी तो पर्यटन कारोबार की रफ्तार भी यहां कभी नहीं बढ़ पाएगी। ऐसे में भारी बर्फबारी मनालीवासियों के लिए शुभ है। अधिकतर सैलानी मनाली बर्फबारी देखने की चाह से ही आते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App