पल्होड़ी में जमीनी विवाद में चार घायल

By: Mar 25th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब —  पांवटा साहिब की दुर्गम पंचायत पल्होड़ी में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ है। इस संघर्ष में एक ही परिवार के चार सदस्य घायल हुए हैं। घायलों में बाप-बेटा और परिवार के एक अन्य युवक के जहां सिर पर चोटें आई हैं, वहीं नाबालिग बहन की बाजू फ्रेक्चर हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पल्होड़ी निवासी लालदीन की नाबालिग बेटी खेत में काम कर रही थी। उसके पिता और दोनों भाई घर में नमाज अता कर रहे थे। इस बीच दूसरे पक्ष के पांच लोग खेत में पहुंचे और दो युवक नाबालिग युवती को खेत से हटाने लगे। युवती के चिल्लाने पर उसके दोनों भाई और पिता नमाज छोड़कर खेत में पहुंचे तो पहले से ही घात लगाकर बैठे तीन अन्य युवकों ने उन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इससे तीनों के सिर लहुलूहान हो गए। नाबालिग युवती भी अपने पिता और भाइयों को बचाने बीच में आई तो उसकी भी बाजू फ्रेक्चर हो गई। हालांकि बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले युवक पीडि़त की लड़की को अगवा करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने ऐसा कुछ भी होने से इंकार किया है। पुलिस का कहना है कि पीडि़त परिवार की तरफ से इस प्रकार की कोई शिकायत नहीं है। दोनों पक्षों के बीच काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा है तथा पहले भी झगड़े हुए हैं। इस मारपीट में 46 वर्षीय लालदीन पुत्र शुक्रदीन, 22 वर्षीय इकबाल पुत्र लालदीन पल्होड़ी और लालदीन के 26 वर्षीय भतीजे महबूब के सिर में चोटें आई हैं, जबकि नाबालिग युवती के बाजू में फ्रेक्चर आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

ठाकुर कौल सिंह ने अस्पताल भवन का निरीक्षण किया

सराहां – गुरुवार देर शाम सराहां पहुंचे ठाकुर कौल सिंह ने निर्माणाधीन अस्पताल भवन का निरीक्षण किया और अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य के साथ ही निर्देश दिए कि अगस्त माह से पहले भवन का कार्य पूरा करें। इसके लिए दो करोड़ की राशि जारी कर दी जाएगी। अपने मंत्री के स्वागत कार्यक्रम से हलांकि पच्छाद कांग्रेस मंडल के नेता नदारद रहे। यही नहीं पूर्व विधायक व राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर भी यहां मौजूद नहीं थे। चुनावी वर्ष में पार्टी नेताओं में देखी जा रही यह तल्खी चुनाव में घातक साबित हो सकती है। लगता है यूपीए उत्तराखंड समेत पांच राज्यों के चुनावी नतीजों से भी नेता कोई सबक नहीं ले रहे हैं। गौरतलब है कि पच्छाद में इन चार वर्षों में एक भी मंत्री का कार्यक्रम नहीं हो पाया। मुख्यमंत्री के अलावा अपवाद स्वरूप एक-दो मंत्री की पट्टिका अवश्य लगी है। इससे पहले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल, पंचायती राज एवं पशपालन मंत्री अनिल शर्मा से भी कांग्रेस मंडल इसी तरह दूरी बनाए रखी। इस पर जब ठाकुर कौल सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि सभी को उनके कार्यक्रम की पूर्व सूचना थी अब वे लोग नहीं आए हैं तो वही इस बारे में ज्यादा बता सकते हैं। उधर मंडल अध्यक्ष सिरमौर सिंह का कहना है कि मंडल को स्वास्थ्य मंत्री के कार्यक्रम की कोई सूचना नहीं थी। बहरहाल इस सबको देख यही लग रहा है कि अभी भी कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App