पहली से हिमाचल के बैरियरों पर नया टैक्स

By: Mar 25th, 2017 12:01 am

ऊना – प्रदेश के प्रवेश द्वार ऊना से राज्य में प्रवेश करने वाले वाहनों से पहली अप्रैल से बढ़ी हुई दरों से प्रवेश शुल्क वसूला जाएगा। जिला ऊना के सभी 14 प्रवेश नाका बैरियरों पर पहली अप्रैल से ये दरें लागू होंगी। इन बैरियरों की नए सिरे से नीलामी भी हो गई है। आबकारी एवं कराधान विभाग ने जिला के दो यूनिट्स पर आधारित कुल 14 बैरियरों पर प्रवेश शुल्क नाका की नीलामी कर दी है। उपायुक्त ऊना विकास लाबरू की अध्यक्षता में संपन्न नीलामी में दोनों यूनिट्स के 14 बैरियरों को पिछले वर्ष की तुलना में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 17.92 करोड़ रुपए में नीलाम किया है। मैहतपुर यूनिट की नीलामी 10.82 करोड़ रुपए में की गई है। इसमें मैहतपुर, भटोली, अजौली, संतोषगढ़, जैजो-पोलियां सहित कुल 11 प्रवेश नाका है, जबकि गगरेट यूनिट 7.10 करोड़ रुपए में नीलाम हुआ है। इसमें गगरेट, पंडोगा व मरवाड़ी बैरियर शामिल हैं। मैहतपुर यूनिट का ठेका राकेश कुमार ने लिया है, जबकि गगरेट यूनिट का ठेका ओंकार सिंह ने लिया है।

किस गाड़ी से लेंगे कितने पैसे

टोल टैक्स बैरियरों पर अब हैवी लोडिंग कैपेसिटी 120 क्विंटल से अधिक वाले वाहनों से 450 रुपए, 90 से 120 क्विंटल लोड क्षमता तक के वाहनों से 230 रुपए, 20 क्विंटल से 90 क्विंटल लोड क्षमता तक के वाहनों से 120 रुपए, 20 क्विंटल से कम लोड क्षमता के वाहनों से 50 रुपए, टै्रक्टरों से 50 रुपए लिए प्रतिदिन की दर से लिए जाएंगे। 12 सीटर से अधिक यात्री वाहनों से 120 रुपए, 12 सीट क्षमता तक के यात्री वाहनों से 70 रुपए, जीप, कार, पिकअप, वैन इत्यादि पब्लिक कैरियर वाहनों 50 रुपए, जबकि प्राइवेट कार, जीप, पिकअप, वैन वाहनों से 40 रुपए, मोटर रिक्शा व स्कूटर रिक्शा से 30 रुपए वसूल किए जाएंगे।

17.92 करोड़ में बिके 14 बैरियर

जिला ऊना के दो यूनिट्स के तहत 14 प्रवेश बैरियरों की नीलामी 17.92 करोड़ रुपए में हुई है। इसमें पिछले वर्ष की तुलना में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पहली अप्रैल, 2017 से प्रदेश सरकार द्वारा तय बढ़ी हुई दरों से प्रवेश शुल्क की वसूली होगी। बहरहाल अब प्रदेश में प्रवेश और महंगा होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App