पांचवीं के छात्र पढ़ेंगे सड़क सुरक्षा

By: Mar 27th, 2017 12:15 am

newsसोलन     —  सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे पांचवीं कक्षा के छात्रों को सड़क सुरक्षा के बारे में भी पढ़ाया जाएगा। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा पर्यावरण विज्ञान विषय में सड़क  सुरक्षा का पाठ्यक्रम शामिल किया जा रहा है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद सोलन में इस पाठ्यक्रम को विशेषज्ञों की टीम द्वारा तैयार किया जा रहा है। इस पाठ्यक्रम का शीर्षक ‘खुशी शहर आई’ होगा। यह नया पाठ्यक्रम अगले शैक्षणिक सत्र से पढ़ाया जा सकता है। इस पाठ्यक्रम के माध्यम से छात्र सड़क सुरक्षा जैसे अति संवेदनशील विषय पर रोचक सहजता से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। ग्रामीण परिवेश में रहने वाला बच्चा कैसे शहर में आकर पढ़ाई करता है तथा उसे यहां पर ट्रैफिक से संबंधित किस प्रकार की दिक्कतें आती हैं, इन सबके बारे में कहानी के माध्यम से बताने का प्रयास किया जाएगा। पाठ्यक्रम में बच्चों को यह भी सिखाने का प्रयास होगा कि जेबरा क्रॉसिंग पर कैसे क्रॉस करना है। दुर्घटना होने पर थाना तथा एमर्जेंसी नंबर पर कैसे संपर्क साधा जा सकता है। पाठ्यक्रम में एमर्जेंसी सेवाओं के नंबर भी शामिल किए जाएंगे।

पाठ्यक्रम तैयार करने को कार्यशाला

एससीईआरटी द्वारा यह पाठ्यक्रम तैयार किए जाने के लिए कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इसके लिए विशेषज्ञों की एक टीम तैयार की गई है, जो कई दिनों के गहन शोध के बाद इस पाठ्यक्रम को तैयार करेगी। एससीईआरटी के पाठ्यक्रम प्रकोष्ठ के संयोजक डा.अशोक गौतम ने बताया कि सड़क नियमों का पाठ अभी प्रारंभिक स्टेज पर है। अगला सत्र शुरू होने से पहले इसे तैयार कर दिया जाएगा। एससीईआरटी की कार्यकारी प्राचार्य डा. नीना गुप्ता ने बताया कि विभिन्न कार्यशालाओं के बाद इस पाठ्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा। पुस्तक में यह पाठ ‘खुशी शहर आई’ शीर्षक से जुड़ेगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App