पानी से तर होंगे घटोल ताल के खेत

By: Mar 27th, 2017 12:05 am

नौणी   —  घटोल ताल नौणी पंचायत के दो गांव की तकदीर बदलेगा। पंचायत के  सहयोग से नौणी-मझगांव में करीब दस लाख लीटर पानी की क्षमता वाला एक तालाब बनाया जा रहा है। इस तालाब में पानी एकत्रित करके आसपास के दो गांव को सिंचाई की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। करीब बीस बीघा जमीन इस ताल से सिंचित होगा। जानकारी के अनुसार पंचायत के तहत आने वाले अधिकतर गांव में फिलहाल फसलों के लिए सिंचाई की सुविधा नहीं है, जिसकी वजह से किसानों की फसलें बारिश पर ही निर्भर करती है। किसान नकदी फसलों की बिजाई भी नहीं कर पाते हैं। किसानों की इस समस्या को देखते हुए पंचायत के सहयोग से घटोल गांव में खड्ड के समीप एक विशाल तालाब का निर्माण किया जा रहा है। इस तालाब पर करीब दस लाख रुपए खर्च होगा।  यदि यह तालाब बनता है तो इसके माध्यम से आसपास की करीब बीस बीघा जमीन को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। बारिश के पानी पर निर्भर रहने वाली भूमि आने वाले दिनों में सोना उगल सकती है। इस तलाश की क्षमता करीब दस लाख लीटर तक होगी। बताया जा रहा है कि तालाब के निर्माण के लिए पंचायत ने फिलहाल अपने स्तर पर काम शुरू किया है। आगामी वित्त वर्ष में इसके लिए बजट मिलने की भी उम्मीद जताई जा रही है। इस तालाब के बनने न केवल किसानों की फसलों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी, बल्कि पर्यटन संबंधी गतिविधियों में भी बढ़ावा होगा। यहां पर पर्यटकों को बोटिंग आदि की सुविधा भी मिलेगी। तालाब की चौड़ाई 20 मीटर व लंबाई 50 मीटर होगी। इस तालाब के रहने के बाद आसपास के क्षेत्र भूमिगत जलस्तर बढ़ने की भी संभावना है। प्राकृतिक जलस्रोत जो कि गर्मियों में सूख जाते हैं, उन्हें भी इसके बनने के बाद संजीवनी  मिलेगी। पंचायत प्रधान बलदेव ठाकुर ने बताया कि नौणी पंचायत के तहत आने वाले घटोल में विशाल तालाब का निर्माण किया जा रहा है। इस तालाब के बनने के बाद आसपास के दो गांव के किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी।

ईको टूरिज्म की बढ़ेगी संभावना

इस तालाब के बाद क्षेत्र में ईको टूरिज्म की संभावना भी बढ़ जाएगी। स्थानीय लोगों ने यहां पर ईको टूरिज्म विकसित करने के लिए दिलचस्पी जाहिर की है। पंचायत के रमेश, राजकुमार, राजेंद्र, नरेश, बलदेव,  केवल सिंह, नंदराम, दिनेश, नरेश भाटिया  ने कहा कि यदि घटोल में तालाब बनता है तो वह ईको टूरिज्म के लिए आगे आ सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App