पीपली में पानी को मचा हाहाकार

By: Mar 25th, 2017 12:05 am

धर्मपुर —  उपमंडल धर्मपुर की सज्याओपिपलु पंचायत के पीपली गांव में पिछले एक सप्ताह से पेयजल की सप्लाई नहीं आ रही है। गर्मी के मौसम की आहट के साथ ही पेयजल की किल्लत से लोग जूझ रहे हैं तो आने वाले समय में तो समस्या और भी गंभीर हो जाएगी। जानकारी के अनुसार एक सप्ताह से पीपली गांव के नलों में पानी नहीं टपका है, जिस कारण लोग कुओं, बावडि़यों से ही पानी लेकर काम चला रहे हैं। पंचायत प्रधान कमलेश कुमार, शिवराम, गिरधारीस, संतोष चंदेल, रघुवीर, राजेंद्र पालस कश्मीर सिंह, वीरी सिंह,  रूमलि, कमला, रोशनी, सत्या, जमना, लीला व मलका आदि ने बताया कि पानी की सप्लाई के बिना  भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, आधे से ज्यादा समय तो पानी का प्रबंध करने पर लग जाता है। लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र ही गांव में पानी की सप्लाई बहाल नहीं होती तो आईपीएच के अधिकारियों का घेराव किया जाएगा। इस बारे में जब आईपीएच के सहायक अभियंता धर्मपुर यशपाल शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरे ध्यान में यह मामला नहीं आया है, अगर इस तरह की समस्या है तो शीघ्र ही गांव में पानी की सप्लाई की बहाल कर दी जाएगी।

पटड़ीघाट में राजस्व रिकार्ड रामभरोसे

पटड़ीघाट —  ग्राम पंचायत पटड़ीघाट के पटवार भवन की हालत दायनीय है। भवन की जहां छत उखड़कर गिरने की कगार पर है। वहीं भवन के एक दरवाजे के आगे मिट्टी डालकर बंद कर दिया है। जबकि भवन की खिड़कियां दीमक से खराब हो चुकी है, जिन्हें बड़े-बडे़ पत्थरों से बंद किया गया है। खस्ताहाल भवन के चलते भवन में रखा रिकार्ड रामभरोसे है। इतना ही नहीं भवन के अंदर रखी कुर्सियां भी टूट चुकी हैं। बता दें कि क्षेत्र में पटवार सर्किल पटड़ीघाट करीब 40 वर्ष से चल रहा है। पटवार घर से लोगों को राजस्व की सुविधा तो मिल रही है, लेकिन भवन की सुध लेने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। इसके चलते भवन की हालत दायनीय हो चुकी है। स्थानीय पंचायत प्रधान लेख राज, रवि, कुलदीप, पुष्प, जगत, रमेश, राकेश सहित ग्रामीणों ने राजस्व विभाग से मांग की है कि भवन का जीर्णोद्धार किया जाए। उपमंडलाधिकारी (नागरिक) सरकाघाट डा. सुरेश जसवाल  ने बताया कि यह मामला मेरे ध्यान में नहीं है। शीघ्र इकसा हल किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App