पैरालाइज-हार्ट अटैक की शिकार एडमिट

By: Mar 27th, 2017 12:05 am

हमीरपुर – पैरालाइज व हार्ट अटैक से अब महिलाएं भी अछूती नहीं हैं। रविवार को दो महिलाएं पैरलाइज व एक महिला को हार्ट अटैक पड़ने पर क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती हो गई हैं। दिल का दौरा पड़ने वाली महिला को भोरंज अस्पताल से रैफर करके क्षेत्रीय अपस्ताल भेजा गया है, जबकि अधरंग का अटैक पड़ने वाली महिलाएं सुजानपुर व हमीरपुर से इलाज को पहुंची हैं। रविवार को अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डा. आशीष कपिला ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि तीन महिलाओं को उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। एक के बाद एक महिलाएं इन दिनों इस तरह के अटैक पड़ने पर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच रहीं हैं। डा. आशीष ने बताया कि आमूमन इस तरह के अटैक पुरुषों में ज्यादातर देखने को मिलते हैं, लेकिन बदलती जीवनशैली के बीच अब महिलाएं भी इस तरह की बीमारियों की चपेट में आ रही हैं। क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर की बात करें तो मौजूदा समय में मेडिकल वार्ड में दिल का दौरा पड़ने के पांच मरीज भर्ती हैं, जबकि पैरालाइज के दो व स्वास के पांच मरीज उपचाराधीन हैं। इनमें से अधिकतर महिलाएं ही शामिल हैं। बीते एक सप्ताह में क्षेत्रीय अस्पताल में हार्ट अटैक के दस मरीज इलाज के लिए पहुंच चुके हैं। मेडिकल स्पेशलिस्ट डा. आशीष कपिला ने बताया कि पानी न पीने व एक ही जगह पर बैठे रहने से ज्यादातर लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में दर्द बढ़ती है और मरीज बेहोश हो जाता है व हाथ पैर अकड़ जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह का स्ट्रोक पड़ने पर मरीज को एक घंटे के भीतर अस्पताल पहुंचाना बेहद जरूरी है। सीमित समय के भीतर इलाज मुहैया करवाकर मरीज का इलाज संभव है। इलाज में देरी होने पर मरीज को लकवा या मौत को भी गले लगाना पड़ सकता है। बीपी, शुगर व दिल की धड़कन अनिमियत होने वाले मरीजों को ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए। पैरालाइज का अटैक पड़ने से मरीज को बोलने और देखने की दिक्कत हो सकती है। इसके अलावा सिर टेढ़ा व हाथों के मुड़ने की शिकायत भी हो सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App