फूलों से सुंदरता

By: Mar 19th, 2017 12:05 am

शहनाज हुसैन

लेखिका अंतररराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सौंदर्य विशेषज्ञ हैं

 फूलों की पंखुडि़यां हमेशा महिलाओं की सुंदरता में चार चांद लगाती रही हैं। अगर आप इन्हें सौंदर्य निखार में भी प्रयोग में लाती हैं तो आप बिना किसी सौंदर्य प्रसाधन के दमकती त्वचा तथा चमकीले बाल प्राप्त कर सकती हैं। रासायनिक सौंदर्य प्रसाधनों के बाजार में आने से पहले फूल महिलाओं की त्वचा तथा बालों के सौंदर्य को निखारने में प्राचीनकाल से प्रयोग किए जाते रहे हैं।

फूलों से घरेलू सौंदर्य

गुलाब जल को त्वचा का बेहतरीन टोनर माना जाता है। थोड़े से गुलाब जल को एक कटोरी में ठंडा करें। कॉटन वूल की मदद से ठंडे गुलाब जल से त्वचा को साफ करें तथा त्वचा को हल्के-हल्के थपथपाएं। इससे त्वचा को जवान तथा स्वास्थ्यवर्द्धक बनाएं रखने में मदद मिलती है। यह गर्मियों तथा बरसात ऋतु में काफी उपयोगी साबित होता है।

तैलीय त्वचा के लिए

एक चम्मच गुलाब जल में दो-तीन चम्मच नींबू का रस मिलाएं तथा इस मिश्रण में कॉटन वूल पैड डुबोकर इससे चहरे को साफ  करें। इससे चेहरे पर जमा मैल, गंदगी, पसीने की बदबू को हटाने में मदद मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App