बंदूक की नोक पर छीनी कार कांगड़ा में बरामद

By: Mar 20th, 2017 12:15 am

मनाली की गाड़ी में पंजाब का फर्जी नंबर लगाकर घूम रहा था शातिर

newsnewsधर्मशाला, भटेहड़ बासा – पंजाब के कुराली में बंदूक की नोक पर छीनी मनाली की कार को फर्जी नंबर के साथ कांगड़ा जिला में बरामद किया गया है। इस कार को फरवरी में कांगड़ा पुलिस ने रानीताल में नाके के दौरान बिना दस्तावेजों के चलते जब्त किया गया था। कार के चैसी व इंजन नंबर की जांच के आधार पर पुलिस ने कार के असली मालिकों की पहचान की है। हरिपुर पुलिस थाना प्रभारी ओंकार सिंह ठाकुर की सूझबूझ के कारण  साथ ही चोरी की कार सहित पुलिस ने लुधियाना के झोराना निवासी कुलजिंद्र को गिरफ्तार किया है, जिसे न्यायालय में पेश करके चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। जानकारी के अनुसार हरिपुर पुलिस ने 13 फरवरी को रानीताल में नाका लगाया था। इस दौरान वर्ना कार (पीबी-10सीयू-2323) को जांच के लिए रोका गया। इस दौरान चालक कार संबंधी दस्तावेज नहीं दिखा पाया तथा पुलिस ने गाड़ी कब्जे में ले ली थी। कार चालक पर शक होने के चलते हरिपुर थाना प्रभारी ने इसके चैसी व इंजन नंबर की जांच की तो कार का असली नंबर (एचपी-58-9242) पाया गया और यह गाड़ी तेज सिंह पुत्र लालू राम निवासी जगतसुख मनाली के नाम पर रजिस्टर्ड पाई गई। इससे पहले की आरोपी गाड़ी को रिलीज करवाकर ले जाता, उससे पहले थाना प्रभारी ने कार के असली मालिक का पता करके उसे सूचित किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। चोरी मामले में गिरफ्तार युवक कुलजिंद्र का कहना है कि उसने यह कार अपने दोस्त से तीन लाख रुपए में खरीदी है। उसके अनुसार आधा भुगतान कर दिया है तथा शेष भुगतान कार के दस्तावेज मिलने पर किया जाना था। पुलिस ने कुलजिंद्र को गिरफ्तार करके उसके दोस्त को भी सूचित कर दिया है।

कुराली में लूटी थी गाड़ी

कार के असली मालिक मनाली निवासी तेज सिंह ने बताया कि 23 दिसंबर, 2016 को उनके बेटे तरुण कुमार से ढाबे से बाहर निकलते हुए बंदूक व तलवार के जोर पर कुराली में कार छीनी गई थी। इसकी शिकायत खरड पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी। हरिपुर थाना प्रभारी ने खरड थाना से भी मामले के संबंधी में जानकारी एकत्रित कर ली है।  इस संबंध में डीएसपी रेणू शर्मा का कहना है कि आरोपी को चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ जारी है। पिस्टल की नोक पर गाड़ी छीनने को मामला है और इसके पीछे बहुत बड़ी साजिश रची गई है। जल्द ही सारे आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App