बनलगी स्कूल में दो कमरे खंडहर

By: Mar 27th, 2017 12:05 am

चंडी —  प्राथमिक शिक्षा खंड कुठाड़ के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय बनलगी में बने दो कमरे गिरने की कगार पर है। वर्षों से विभाग ने इन खंडहर बन रहे कमरों की सुध नहीं ली है। करीब 15 वर्ष पूर्व यहां के बच्चों को शिक्षा देने के मकसद से इन कमरों का निर्माण किया गया था, लेकिन निर्माण संबंधी कमियों की वजह से यह कमरे बच्चों के बैठने योग्य नहीं पाए गए। हालांकि विभाग ने कमरों की हालत को देखते हुए इसके साथ ही नए भवन का निर्माण करवा दिया है, लेकिन अभिभावकों का कहना है कि अक्कसर बच्चे खेलते हुए इन कमरों तक चले जाते हैं, जिससे किसी बडे़ हादसे का डर बना रहता है। उन्होंने इन कमरों के निर्माण  पर सवालिया निशान लगाए हैं। स्कूल प्रबंधन समिति की प्रधान मधु देवी, शकुंतला, आशा, रमा देवी, अनीता देवी, तारा दत्त, कमल कुमार, दिला राम, सोहन लाल व् हीरा लाल ने शीघ्र ही इन कमरों को अनसेफ  घोषित कर विभाग को नए कमरे बनाने चाहिए। इन्होंने कहा कि बच्चे खेलते-खेलते इन कमरों तक चले जाते हैं, जिसके चलते कोई भी हादसा हो सकता है।  उधर, कुठाड़ प्राथमिक शिक्षा खंड अधिकारी शादिराम ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है व इन कमरों की मरम्मत का एस्टीमेट विभाग को स्वीकृति हेतु भेजा है। बजट मिलने पर कार्य करवा दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App