बस अड्डे पर रोकी गाडि़यां

By: Mar 27th, 2017 12:05 am

होली – उपमंडल की होली घाटी में निर्माणाधीन बजोली-होली पॉवर प्रोजेक्ट के वाहनों से उठ रही धूल से नुक्सान झेल रहे व्यापारियों के सब्र का बांध शनिवार को टूट गया। जिसके चलते व्यापारियों ने होली बस अड्डे पर कंपनी के वाहनों को रोक दिया। अलबत्ता कंपनी के वाहनों के रुकने के बाद प्रबंधन की ओर से प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर मौके पर पहुंचे और व्यापारियों के साथ बातचीत कर मामले को सुलझाया है। बहरहाल दोनों पक्षों में हुई वार्ता के बाद सड़क पर कंपनी के वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। अहम है कि कंपनी के वाहनों के गुजरने के चलते सड़क से उठती धूंल बस अड्डे की दुकानों के भीतर घुस रही है। जिस कारण व्यापारियों को हर वर्ष लाखों रुपए का नुक्सान यहां पर उठाना पड़ रहा है। व्यापारी यहां पर पूर्व में भी धूल से निजात दिलाने की मांग प्रबंधन के समक्ष उठा रहे हैं, उस दौरान प्रबंधन ने यहां पर पानी के टैंकर लगाए थे, लेकिन वह भी नियमित रूप से पानी का छिड़काव करने में नाकाम साबित हो रहे हैं। लिहाजा धूल से परेशान व्यापारियों ने यहां कंपनी के वाहनों को रोक दिया। व्यापारियों में राकेश ठाकुर, रविंद्र ठाकुर, राजकुमार, रमेश चंद, चरणजीत सिंह ठाकुर, सुरेश कुमार, चंद्रमणी ठाकुर समेत अन्यों ने कंपनी प्रबंधन को दो टूक कहा है कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जाता, वह कंपनी के वाहनों को यहां से नहीं गुजरने देंगे। जिस पर कंपनी प्रबंधन की ओर से प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर एसपी बंसल, गैमन इंडिया से रॉवत और सूद मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से बातचीत की। जिस पर कंपनी प्रबंधन ने व्यापारियों की मांग के अनुरूप बस अड्डे पर नियमित रूप से सफाई के लिए कर्मचारियों की तैनाती, होली पुल से शिवनगरी तक पानी छिड़काव के लिए टैंकर, स्कूल रोड पर कंकरीट और होली पुल से पीएनबी बैंक तक की सड़क किनारे कंकरीट की दीवार लगा सड़क चौड़ाई करने समेत अन्य मांगों को मान लिया है। उन्होंने व्यापारियों को भरोसा दिलाया है कि एक सप्ताह के भीतर उक्त सभी मांगों पर कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। व्यापारियों ने बस अड्डे की पिछली तरफ से कंपनी वाहनों के लिए अलग से सड़क बनाने की मांग भी उठाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App