बांग्लादेश की श्रीलंका पर रोमांचक जीत

By: Mar 27th, 2017 12:05 am

तमीम इकबाल की शानदार पारी की बदौलत सीरीज में 1-0 की बढ़त

sportsडंबुला —  ओपनर तमीम इकबाल (127) और आलराउंडर शाकिब अल हसन (72) के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश ने मेजबान श्रीलंका को पहले वनडे मैच में 90 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। श्रीलंका ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। बांग्लादेश ने ओपनर तमीम इकबाल (127), आलराउंडर शाकिब अल हसन (72) और सब्बीर रहमान (54) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पांच विकेट पर 324 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर श्रीलंका को 45.1 ओवर में 234 रन पर समेट कर मैच 90 रन से अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश की 39 मैचों में श्रीलंका पर यह पांचवीं जीत है।  तमीम ने 142 गेंदों में 15 चौके और एक छक्के की मदद से शानदार 127 रन बनाए। 28 वर्षीय तमीम का यह आठवां वनडे शतक था। विश्व के नंबर वन आलराउंडर शाकिब ने 71 गेंदों में 72 रन की अपनी अर्द्धशतकीय पारी में चार चौके और एक छक्का उड़ाया। इसके अलावा रहमान ने 56 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 54 रन का योगदान दिया। तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल ने 45 रन पर दो विकेट, लाहिरू कुमारा ने 74 रन पर एक विकेट और लेफ्ट आर्म स्पिनर लक्षण सादंकन तथा असेला गुणारत्ने को एक-एक विकेट मिला। बांग्लादेश से मिले 325 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और ओपनर दानुष्का गुनातिलका बिना खाता खोले ही कप्तान और तेज गेंदबाज मशर्रफे मुर्तजा की गेंद पर पगबाधा हो गए। श्रीलंका ने 87 रन तक अपने चार विकेट गंवा दिए थे। विकेटकीपर दिनेश चांडीमल (59) और थिसेरा परेरा (55) के अलावा और कोई बल्लेबाज बड़े स्कोर बनाने में सफल नहीं रहा और पूरी टीम 45.1 ओवर में 234 रन पर ढेर हो गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App