बालू-घोल्टी के बीच तार चुराने वाला अंदर

By: Mar 27th, 2017 12:05 am

चंबा – सदर पुलिस थाना टीम ने बालू- घोल्टी के बीच बीएसएनएल की तार चुराने के आरोपी को चंद घंटों में दबोचकर हवालात के पीछे धकेल दिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की तार भी बरामद कर ली है। चोरी हुई तार का बाजारी मूल्य बाइस हजार रुपए बताया गया है। जानकारी के अनुसार बीएसएनएल के सहायक अभियंता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 25/26 की मध्यरात्रि चोरों ने बालू- घोल्टी के बीच सौ व पचास मीटर की तार काटकर चुरा ली है। इससे इलाके कई टेलीफोन सेट खामोश हो गए। पुलिस ने मामले को चुनौती के तौर पर लेते हुए चंद ही घंटों में तार चोरी के आरोप में प्रताप सिंह वासी गांव विकाला को दबोच लिया। पुलिस ने प्रताप सिंह से पूछताछ कर रही है। प्रताप सिंह की गिरफ्तारी से पूर्व में हुई चोरी की वारदातों से भी पर्दा हटने की उम्मीद है। पुलिस ने प्रताप सिंह के खिलाफ भादंसं की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है। बहरहाल, पुलिस ने शहर के नजदीक हुई बीएसएनएल की तार चोरी की घटना को चंद घंटों में सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, एसपी चंबा डा. वीरेंद्र तोमर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज कर पुलिस रिमांड हेतु अदालत में पेश किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App