बेटी के प्रति सकारात्मक सोच अपनाएं

By: Mar 25th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब —  लोगों को बेटी के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाना चहिए और बेटा- बेटी का समान रूप से पालन पोषण करना चाहिए, ताकि बेटी में हीन भावना उत्पन्न न हो। यह बात स्वास्थ्य, राजस्व एवं विधि मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने गत दिवस पांवटा तहसील के समीप रामपुर-भारापुर में लगभग 45 लाख रुपए की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण करने के उपरांत स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से बेटी है अनमोल कार्यक्रम पर आयोजित कार्यशाला में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बेटियों ने भी विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करते हुए कामयाबी के नए आयाम स्थापित किए हैं। आज बेटियां हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ मिलकर कार्य कर रही हैं तथा विकास में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि समाज में लिंग अनुपात को समान करने के लिए लिंग की जांच तथा कन्या होने पर भू्रण हत्या जैसी सामाजिक बुराई को पूरी तरह समाप्त करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गत चार वर्षों के दौरान प्रदेश में 95 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने के अलावा 28 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को स्तरोन्नत्त कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया। उन्होंने कहा कि 22 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को सिविल अस्पताल का दर्जा प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में लोगों को 56 प्रकार की जीवनरक्षक दवाइयां निःशुल्क प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों तथा पैरा मेडिकल स्टॉफ के पदों को निरंतर भरा जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य में तीन नए मेडिकल कालेज नाहन, हमीरपुर तथा चंबा में  खोलने को मंजूरी प्रदान की थी, जिनमें से नाहन में मेडिकल कालेज को क्रियाशील बनाया जा चुका है तथा हमीरपुर और चंबा में भी शीघ्र ही मेडिकल कालेज आरंभ कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मंडी के नैरचौक में भी सरकार द्वारा मेडिकल कालेज आरंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल पांवटा में 22 लाख रुपए की लागत से शीघ्र ही जनरेटर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गत चार वर्षों में जिला सिरमौर में दो नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तोरन्नत्त किए गए तथा तीन उपस्वास्थ्य केंद्र खोले गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौहराधार तथा हरिपुरधार का दर्जा बढ़ाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App