मनीष के शतक से इंडिया बी फाइनल में

By: Mar 27th, 2017 12:04 am

विशाखापट्टनम —  मनीष पांडे (104) के शानदार शतक की बदौलत इंडिया बी ने विजय हजारे चैंपियन तमिलनाडु को रविवार को 32 रन से पराजित देवधर ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। इंडिया बी ने शनिवार को इंडिया ए को 25 रन से हराया था और रविवार को उसने तमिलनाडु को 32 रन से धो दिया। इंडिया बी लगातार दूसरी जीत के साथ फाइनल में पहुंच गया है। अब उसका फाइनल में इंडिया ए और तमिलनाडु के बीच सोमवार को होने वाले आखिरी लीग मैच के विजेता से मुकाबला होगा। फाइनल 29 मार्च को इसी मैदान पर खेला जाएगा। इंडिया बी ने मनीष पांडे के 110 गेंदों में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से बनाए गए 104 रन की बदौलत 50 ओवर में आठ विकेट पर 316 रन का मजबूत स्कोर बनाया। तमिलनाडु की टीम ओपनर कौशिक गांधी (124) के बेहतरीन शतक के बावजूद 48.4 ओवर में 284 रन पर सिमट गई। कप्तान पार्थिव पटेल (11) का विकेट 14 रन के स्कोर पर गिरने के बाद ओपनर शिखर धवन (50) और मनीष पांडे (104) ने दूसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। पिछले मैच में शतक बनाने वाले शिखर धवन इस बार 48 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए। यह साझेदारी टूटने के बार इंडिया बी ने गोविंद पोद्दार (7) और इशांक जग्गी (12) के विकेट 138 के स्कोर तक गंवा दिए, लेकिन पांडे ने अक्षर पटेल (51) के साथ पांचवें विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी कर इंडिया बी को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज पटेल ने 43 गेंदों की अपनी पारी में एक चौका और चार छक्के लगाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App