महंगा नहीं, सस्ते में होगा इलाज

By: Mar 25th, 2017 12:05 am

मंडी — लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज नेरचौक में हर मरीज का इलाज सस्ते में होगा। मेडिकल कालेज अस्पताल में सभी प्रकार के टेस्ट और अन्य  सेवाएं सरकारी दरों पर ही रोगियों को उपलब्ध करवाई जाएंगी। किसी भी सेवा के लिए अस्पताल प्रबंधन मरीजों से महंगी दरें वसूल नहीं करेगा। यही नहीं ऐसे कई टेस्ट जो कि अब तक शिमला, टांडा या फिर प्रदेश के बाहर होते आ रहे हैं, यह भी अब नेरचौक मेडिकल कालेज से अटैच किए गए मंडी अस्पताल में हो सकेंगे, लेकिन इन सेवाओं के बदले भी मरीजों से सस्ती दरों पर शुल्क वसूल नहीं किया जाएगा। गौर हो कि दो दिन पहले ही स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई नेरचौक मेडिकल कालेज की शासकीय मंडल की बैठक में यह महत्त्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। नेरचौक मेडिकल कालेज की शासकीय मंडल की बैठक में मंडी अस्पताल की रोगी कल्याण समिति की पुरानी दरों को लागू रखने का निर्णय हुआ है। हालांकि मंडी अस्पताल की रोगी कल्याण समिति अब मेडिकल कालेज की गर्वनिंग बाडी में मर्ज हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि ईएसआईसी से नेरचौक मेडिकल कालेज को प्रदेश सरकार ने अपने अधिकार में लिया है। मंडी अस्पताल के साथ ही क्षेत्र के कुछ अन्य अस्पतालों को भी मेडिकल कालेज के साथ जोड़ा गया है। प्रदेश सरकार अगस्त महीने से यहां पर कक्षाएं शुरू करने की तैयारी में है। ऐसे में कुछ सीटें सेल्फ फाइनांसिंग स्कीम के तहत भी भरी जानी हैं। वहीं नेरचौक मेडिकल कालेज को चलाने के लिए अब हर वर्ष सरकार को करोड़ों रुपए की जरूरत भी है। ऐसे में इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि क्षेत्रीय अस्पताल मंडी के नेरचौक मेडिकल कालेज से अटैच होने के बाद अब इलाज महंगा हो जाएगा, जबकि स्वास्थ्य विभाग ने इसके बाद भी अपनी किसी भी सेवा के दाम न बढ़ाने का फैसला लिया है। वहीं इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने बताया कि नेरचौक मेडिकल कालेज में मरीजों का इलाज सस्ती दरों पर ही होगा। मंडी अस्ताल में दी जा रही सेवाओं और नई सेवाओं के शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App