महंगा होगा गाड़ी बीमा

By: Mar 27th, 2017 12:04 am

इंश्योरेंस रेग्युलेट्री एंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी ने दी मंजूरी, प्रीमियम दरों में होगी बढ़ोतरी

नई दिल्ली —  पहली अप्रैल से कार, बाइक और हेल्थ का इंश्योरेंस प्रीमियम महंगा हो जाएगा। इंश्योरेंस रेग्युलेट्री एंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी (इरडा) ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। इससे पहले इरडा ने थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का प्रीमियम रेट बढ़ाने को हरी झंडी दे दी थी। इस फैसले के बाद बीमा प्रीमियम की राशि में मौजूदा दरों में पांच फीसदी की बढ़ोत्तरी या कटौती की जा सकती है। इरडा का कहना है कि बीमा एजेंटों का कमीशन बढ़ जाएगा और इसके साथ ही उनको रिवार्ड भी मिलेगा। इसके अलावा एजेंट्स को अच्छा काम करके दें उनको कंपनी की तरफ से अलग से प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इरडा का कहना है कि बीमा कंपनियों को यह भी सर्टिफिकेट देना होगा कि जो पॉलिसी पहले बिक चुकी है, उनमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया जाएगा। सर्टिफिकेट में यह भी बताना होगा कि प्रीमियम रेट इस तरह का कोई बदलाव नहीं होगा, जिससे पॉलिसी लेने वाले को नुकसान हो। इरडा ने कंपनियों से कहा है कि वो इस हिसाब से भी प्रीमियम का रेट अपने हिसाब से तय कर सकेंगे।

पहली से प्रभावी होंगे आयकर बदलाव

नई दिल्ली— वित्त विधेयक 2017 के लोकसभा में पारित होने के साथ ही आयकर में किए गए कई महत्त्वपूर्ण बदलाव के साथ ही इस विधेयक के प्रावधान एक अप्रैल से प्रभावी हो जाएंगे और पांच लाख रुपए तक की सालाना आय वालों को 12500 रुपए की बचत होगी। बीते सप्ताह लोकसभा ने इस विधेयक को मंजूरी दे दी है और अगले सप्ताह राज्यसभा में इसे चर्चा के लिए रखा जाएगा। वित्त विधेयक 2017 के जरिए आयकर में जो महत्त्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं उसके अनुसार अभी 2.5 लाख रुपए से अधिक की आय पर 10 फीसदी कर देना पड़ता लेकिन एक अप्रैल से यह पांच फीसदी हो जाएगा और इस तरह करदाताओं को 12500 रुपए की बचत होगी। प्रावधानों के अनुसार रिटर्न भरने में देरी करने पर 10 हजार रुपए तक का जुर्माना देना पड़ सकता है, जो निवेशक 2017-18 के लिए आयकर रिटर्न 31 दिसंबर 2018 तक भरेंगे उन्हें पांच हजार  रुपए का जुर्माना देना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App