मिनर्वा में एंट्रेंस को उमड़ा सैलाब

By: Mar 27th, 2017 12:05 am

घुमारवीं – मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में हर वर्ष नई उंचाइयां हासिल कर रहा है। स्कूल की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अभिभावक उनका दाखिला यहां करवाने के लिए आतुर रहते हैं। इसका उदाहरण रविवार को देखने को मिला, जब स्कूल में आयोजित प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेश भर से विद्यार्थियों व अभिभावकों का सैलाब यहां उमड़ पड़ा। स्कूल में प्रवेश प्राप्त करने के लिए न सिर्फ बिलासपुर बल्कि किन्नौर, कुल्लु, चंबा, शिमला, सोलन, मंडी और सिरमौर आदि से भी अभिभावक अपने बच्चों को लेकर मिनर्वा संस्थान पहुंचे थे। इस जनसैलाब को देखकर स्कूल की गुणवत्ता का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले बच्चे और अभिभावक 25 मार्च की शाम को ही घुमारवीं पहुंच गए थे, जिनका रहने का प्रबंध स्कूल होस्टल में स्कूल प्रबंधन द्वारा किया गया। स्कूल प्रशासन द्वारा अभिभावकों व अन्य लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था भी  की गई थी। स्कूल द्वारा किए गए प्रबंधों को लेकर अभिभावक भी संतुष्ट  दिखे। हालांकि बच्चे परीक्षा में बैठे, तो अभिभावकों को मनोरंजनात्मक तौर पर बड़ी स्क्रीन पर वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह दिखाया गया। अभिभावकों को स्कूल परिसर और होस्टल, साइंस लैब, कम्प्यूटर लैब आदि भी दिखाई गई।

स्कूल में 422 छात्रों ने दी प्रवेश परीक्षा

स्कूल के वाइस प्रिंसीपल राकेश चंदेल ने बताया कि 11वीं कक्षा के लिए 221, 12 वीं के लिए 32, दसवीं के लिए 29, नवीं के लिए 33, आठवीं के लिए 15, सातवीं के लिए 12, छठी कक्षा के लिए 34 तथा दूसरी से पांचवी कक्षा के लिए 46 बच्चों ने प्रवेश परीक्षा दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App