यू-ट्यूब पर ‘मुस्कान’ के जलवे

By: Mar 23rd, 2017 12:05 am

प्रदेश महिला एवं बाल विकास की शॉर्ट फिल्म दे रही समानता का संदेश

NEWSमंडी— बेटियां समाज, परिवार की मुस्कान हैं और हर मुस्कान को जन्म लेने और समानता का अधिकार है। यही संदेश गली-कूचों से होता हुआ अब यू-ट्यूब पर जा पहुंचा है। हिमाचल प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग (डब्ल्यूसीडी) ने मुस्कान नामक शार्ट एनिमेटेड फिल्म यू-ट्यूब  पर रिलीज की है। सामाजिक कुरीतियों और बेटा-बेटी में अंतर रखने वालों की मानसिकता पर प्रहार कर रही यह शार्ट मूवी यू-ट्यूब  पर छा गई है। 19 मार्च को यू-ट्यूब पर रिलीज होने के बाद तीन दिन के अंदर ही इस शॉर्ट मूवी को करीब दस हजार लोग देख चुके हैं। फिल्म की स्टोरी लाइन से लेकर हर पहलू की खूब तारीफ हो रही है। यही नहीं, विभाग ने बाकायदा यू-ट्यूब पर ऑफिशियल चैनल भी बनाया है। शार्ट मूवी गिरगिट प्रोडक्श हाउस के बैनर तले बनाई गई है। यही नहीं, मूवी के सेंसेटाइजेशन कंटेंट में महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक मानसी सहाय ठाकुर व डीसी शिमला रोहन चंद ठाकुर ने स्वयं काम किया है। इसके अलावा कई अधिकारियों की फिल्म में महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है।

नुक्कड़-नाटकों के बाद हाइटेक पहल

बेटी है अनोमल, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, मेरी लाडली जैसे न जाने कितनी योजनाओं से समाज को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों को रोकने की पहल की जा रही है, लेकिन यह पहली बार है विभाग ने समानता और कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए फिल्म बनाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App