योगी को यूपी की कमान

By: Mar 29th, 2017 12:07 am

cereerयोगी आदित्यनाथ गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मन्दिर के महंत एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। इन्होंने 19 मार्च, 2017 को प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत के बाद यहां के 21वें मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वह 1998 से लगातार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और 2014 लोकसभा चुनाव में भी यहीं से सांसद चुने गए थे। आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के पूर्व महंत अवैद्यनाथ के उत्तराधिकारी हैं। वह हिंदू युवाओं के सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी समूह हिंदू युवा वाहिनी के संस्थापक भी हैं।  योगी आदित्यनाथ का मूल नाम अजय सिंह बिष्ट है। 5 जून 1972 को उत्तराखण्ड (तत्कालीन उत्तर प्रदेश) के पौड़ी गढ़वाल जिले स्थित यमकेश्वर तहसील के पंचूड़ गांव के गढ़वाली राजपूत परिवार में योगी आदित्यनाथ का जन्म हुआ। इनके पिता का नाम आनंद सिंह बिष्ट फोरेस्ट रेंजर हैं तथा इनकी मां का नाम सावित्री देवी है। अपने माता-पिता के सात बच्चों में तीन बड़ी बहनों व एक बड़े भाई के बाद ये पांचवें थे एवं इनसे और दो छोटे भाई हैं। इन्होंने 1977 में टिहरी के गजा के स्थानीय स्कूल में पढ़ाई शुरू की व 1987 में यहां से दसवीं की परीक्षा पास की। सन् 1989 में ऋषिकेश के श्री भरत मंदिर इंटर कालेज से इन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की। 1990 में ग्रेजुएशन की पढ़ाई करते हुए वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े। 1992 में श्रीनगर के हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से इन्होंने गणित में बीएससी की परीक्षा पास की।  इसके बाद इन्होंने ऋषिकेश में पुनः विज्ञान स्नातकोत्तर में प्रवेश तो लिया, लेकिन राम मंदिर आंदोलन का प्रभाव और प्रवेश को लेकर परेशानी से उनका ध्यान बंट गया। 1993 में गणित में एमएससी की पढ़ाई के दौरान गुरु गोरखनाथ पर शोध करने वह गोरखपुर आए एवं गोरखपुर प्रवास के दौरान ही वह महंत अवैद्यनाथ के संपर्क में आए थे, जो इनके पड़ोस के गांव के निवासी और परिवार के पुराने परिचित थे। अंततः योगी महंत की शरण में ही चले गए और दीक्षा ले ली। 1994 में वह पूर्ण संन्यासी बन गए, जिसके बाद उनका नाम अजय सिंह बिष्ट से योगी आदित्यनाथ हो गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App