योगी युग का आगाज

By: Mar 24th, 2017 12:05 am

(डा. सत्येंद्र शर्मा, चिंबलहार, पालमपुर)

चोर लुटेरे, भ्रष्ट का, स्वागत करती जेल,

दूजा योगी आ गया, काटेगा अब विष बेल।

कैंसर का उपचार है, वैद्यराज के पास,

गुंडे थरथर कांपते, होगा शुद्ध विकास।

योगी युग का हो गया, यूपी में आगाज,

रिश्वतखोरों का करें, जड़ से नित्य इलाज,

झूलसे निर्धन भूख से, खूब सहते अत्याचार,

डाकू ढहाते जुल्म नित, ठंडी चली बयार।

जनसत्ता फिर आ गई, जन सेवा है काम,

अंबर में आदित्य सा, कर्मनिष्ठ, निष्काम।

बुआ-बबुआ को झटक, मोड़ चुके हैं हाथ,

मुस्लिम, वंचित, दलित, सब खुलकर देते साथ।

निर्धन, दलित, अनाथ के, वह नाथों के नाथ,

करने चले विकास वह, सबका लेकर साथ।

सवर्ण-वर्ण से था लिखा, सिंहासन पर नाम,

मठाधीश हैं, अजय हैं, पाते हैं सम्मान।

कृषक, दरिद्र, विपन्न का, वंचित का उत्थान,

हो चहुंमुखी विकास अब, नारी को सम्मान।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App