रणा रोपा की पंचायतें बस सेवा से महरूम

By: Mar 26th, 2017 12:05 am

पद्धर – जोगिंद्रनगर वाया दमेला नौहली संपर्क मार्ग में समय पर बस सेवाएं न चलने से क्षेत्र की करीब आधा दर्जन से भी ज्यादा पंचायतों के लोगों को परेशानी  का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों द्वारा बार-बार मांग उठाने के बावजूद एचआरटीसी प्रबंधन कोई सुध नही ले रहा है। ऐसे में ग्रामीणों में निगम प्रबंधन के साथ प्रदेश सरकार के खिलाफ   भी गहरा आक्रोश पनप रहा है। ग्रामीणों का तर्क है कि सुबह के समय में जोगिंद्रनगर से पद्धर के लिए निगम के दो रूट चलते हैं, लेकिन वापस पद्धर से जोगिंद्रनगर की तरफ  को कोई भी बस नहीं चलती। ऐसे में यात्रियों को किराए पर टैक्सी हायर कर गंतव्य तक पहुंचना पड़ता है या फिर कई किलोमीटर पैदल सफर तय करना पड़ रहा है, जिस कारण विशेषकर नौहली, बयूंह और भराडू की तरफ के विद्यार्थियों सहित कर्मचारियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों में जगत राम, राजू राम, गोपाल सिंह, कृष्ण, पूर्ण चंद, रसालु राम, गंगा राम, देवी सिंह, रणजीत सिंह, केवल राम, दिनेश कुमार, मनोज, वीरेंद्र, पीतांबर, धर्म सिंह, प्यारे लाल, हल्कू राम, भीम सिंह, भूमिदत्त, कर्म सिंह, नीलमणि, स्वारू राम सहित अन्य का कहना है कि पद्धर से नौहली-जोगिंद्रनगर के लिए सुबह नौ बजे के बाद दिन भर कोई बस सेवा नहीं है। उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधक बैजनाथ से मांग उठाई है कि इस बस को पद्धर तक चला कर शाम को पांच बजे दोबारा जोगिंद्रनगर के लिए चलाया जाए। ग्रामीणों ने  चेताया है कि समस्या को लेकर कोई सुध नही ली गई तो वे एसडीएम कार्यालय जोगिंद्रनगर और पद्धर के बाहर धरना-प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही ग्रामीणों ने परिवहन मंत्री जीएस बाली से मार्ग में  मंडी डिपो की बस सेवा शुरू करने की भी मांग उठाई है। इस बारे में क्षेत्रीय प्रबंधक बैजनाथ गोपाल शर्मा से बात करनी चाही तो उनका मोबाइल संपर्क से बाहर पाया गया। पूर्व मंत्री एवं जोगिंद्रनगर के विधायक गुलाब सिंह ठाकुर ने कहा कि शाम के समय पद्धर से जोगिंद्रनगर के लिए बस सेवा शुरू करने की मांग सरकार से उठाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App