राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुगलाड़ा, जवाली

By: Mar 8th, 2017 12:07 am

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुगलाड़ा, जवालीउपमंडल जवाली के अंतर्गत जवाली-गुगलाड़ा मार्ग पर तकरीबन 8 किलोमीटर की दूरी पर तकरीबन 8 कनाल भूमि पर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, गुगलाड़ा प्रदेश के अग्रणी स्कूलों में एक अहम स्थान रखती है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुगलाड़ा ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है जिसमें चलवाड़ा, गुगलाड़ा, पपाहण, फारियां के अलावा बाहरी पंचायतों से तकरीबन 600 बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं। स्कूल में तकरीबन 35 टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ है तथा तकरीबन 26 कमरे व दो सभागार हैं। कमरों में बच्चों को बैठने के लिए डेस्क का विशेष प्रबंध है। स्कूल में समय-समय पर छात्रों की हर एक्टिविटी करवाई जाती है। स्कूल के चारों तरफ चारदीवारी लगी हुई है तथा प्रवेश करने के लिए मात्र एक ही मुख्यद्वार है जिसके चलते जब एक बार छात्र स्कूल में प्रवेश कर जाता है, तो उसको बाहर नहीं भेजा जाता है। वर्ष 1925 में उक्त प्राइमरी स्कूल अस्तित्व में आया था, उसके उपरांत 1969 में इसको मिडल स्कूल का दजर्ा प्राप्त हुआ और वर्ष 1979 में इसका दर्जा राजकीय उच्च पाठशाला हुआ तथा 1998 में इस स्कूल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का दर्जा मिला। स्कूल में साइस, आर्ट्स व कॉमर्स विषय पढ़ाए जाते हैं तथा दूरदराज से छात्र शिक्षा ग्रहण करने के लिए यहां पर आते हैं। इस स्कूल का हमेशा ही परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहता है, जिस कारण स्कूल का नाम अच्छे शिक्षण संस्थानों में शुमार किया जाता है। इस स्कूल में बच्चों को खेलने के लिए बेहतरीन मैदान की सुविधा है। बैडमिंटन, वालीबाल, रेस्लिंग, कबड्डी इत्यादि खेलों में प्रतिभागी जिला, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवा चुके हैं। स्कूल में अनुभवी टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ है। छात्रों के लिए बेहतरीन लाइब्रेरी है, जिसमें बच्चों को पढ़ने के लिए अच्छी किताबों के अलावा हर रोज ‘दिव्य हिमाचल’ सहित अन्य समाचार पत्र पढ़ने को मिलते हैं। लाइब्रेरी में बैठकर बच्चे मैगजीन सहित न्यूज पेपर को पढ़ने का लुत्फ उठाते हैं और ज्ञान अर्जित करते हैं। साइंस विषय पढ़ने वाले बच्चों के लिए आधुनिक लैब्स की भी यहां पर व्यवस्था की गई है। इनमें छात्रों को प्रै्रेक्टिकल करवाए जाते हैं। इसके अलावा बेहतरीन आईपी लैब है, जिसमें 15 कम्प्यूटर हैं, 2 एलसीडी व एक प्रोजेक्टर है, जिसके माध्यम से बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती है। स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाए जाते हैं, जिनके माध्यम से छात्रों को अपने अंदर छिपी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। स्कूल में एनएसएस सहित स्काउट एंड गाइड भी है, जिनके द्वारा समय-समय पर कैंप लगाए जाते हैं। प्रिंसीपल सुरेश कुमार शर्मा के प्रयासों से इस स्कूल को चार चांद लगे हैं।

बेहतरीन रिजल्ट

स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम बेहतरीन रहता है। स्कूल के बच्चे बोर्ड की परीक्षाओं में टॉप 10 में स्थान प्राप्त कर चुके हैं। मार्च 2015 की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में अलका गुलेरिया ने 91 प्रतिशत अंक हासिल करके व जमा दो साइंस विषय में कनव ने मार्च 2016 में करीब 92 प्रतिशत अंक हासिल करके बोर्ड परीक्षा में अपना लोहा मनवाया है। स्कूल से पढ़कर कई शिक्षार्थी प्रशासनिक अधिकारी, चिकित्सक सहित अन्य ऊंचे-ऊंचे ओहदों पर कार्य कर रहे हैं और कुछ सेवानिवृत भी हो चुके हैं। मेधावी बच्चे स्कूल सहित अपना नाम प्रदेश स्तर पर चमका चुके हैं। स्कूल प्रशासन छात्रों के चहुंमुखी विकास के लिए वचनबद्ध है।

सुनील दत्त, जवाली


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App