रिज्‍यूम लिखनें के रूल्‍स

By: Mar 5th, 2017 12:05 am

नई नौकरी पाने के लिए सबसे जरूरी है कि एक परफेक्ट बायोडाटा बनाया जाए। बायोडाटा सही न होने पर कई बार इंप्रेशन अच्छा नहीं पड़ता और नौकरी मिलते-मिलते रह जाती है। क्या आप भी नई जॉब के लिए ट्राई करने वाले हैं। ऐसे में बायोडाटा अपडेट करना बहुत जरूरी है। रिज्यूम अपडेट करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

शार्ट

सबसे पहली शर्त है कि बायोडाटा बहुत लंबा नहीं होना चाहिए। इससे आपका इंप्रेशन अच्छा नहीं पड़ता। हो सके तो एक ही पेज का बायोडाटा बनाएं। जान बूझकर स्पेस न रखें। पेज पर ज्यादा गैपिंग न दिखे। एक पेज में ही सारी जानकारी लिख दें। इससे बायोडाटा पढ़ने वाला कम समय में आपके बारे में ज्यादा जानकारी पा जाता है।

डिटेल में लिखें

बायोडाटा जब किसी के सामने जाता है, तो पेपर पर आपकी पूरी जानकारी होनी चाहिए। ऐसा न करें कि कुछ बातें लिखें और कुछ न लिखें। अपनी काबिलीयत की पूरी जानकारी उसमें लिख दें, क्योंकि यह बायोडाटा ही आपकी छवि उपस्थित करता है। ऐसे में कुछ भी बाद के लिए न रखें।

लिखावट का रखें ध्यान

आमतौर पर रिज्यूम अंग्रेजी में ही लिखा जाता है। ऐसे में अगर आपकी अंग्रेजी ठीक नहीं है, तो किसी एक्सपर्ट से बनवाएं। लिखते समय गलती न करें। बहुत ज्यादा क्रिएटिव बनने के चक्कर में गलती हो सकती है। एक बार रिज्यूम बनाने के बाद किसी ऐसे दोस्त को दिखाएं, जिसे अंग्रेजी आती हो। ऑनलाइन कुछ  सेविंग का सही तरीका रिज्यूम बनाने के बाद उसे जब सेव करें, तो सही नाम दें। कई बार  सेव करते समय हम कुछ भी नाम दे देते हैं। ऐसे में जब वही बायोडाटा आप मेल में अटैच करते हैं, तो नाम अलग जाता है। इससे पता नहीं लग पाता कि रिज्यूम किसका है। जब भी फाइल अटैच करें, उसका सही नाम दें। बेहतर होगा कि अपना फर्स्ट नेम और लास्ट नेम के नाम से फाइल सेव करें।

सिंपल इंग्लिश

रिज्यूम बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि बहुत डिफिकल्ट इंग्लिश न लिखें। जो भी लिखना चाहते हैं, उसे साधारण ही लिखिए। जितनी सिंपल लिखावट होगी, उतना ही इंप्रेशन लोगों पर पड़ेगा। स्मार्ट टिप्स

* वर्ड फाइल भेजने की बजाय पीडीएफ  फाइल बनाकर भेजें।

* बुलेट्स और नंबर का यूज करें।

* बोल्ड, इटैलिक यूज करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App