रोड सेफ्टी को बाइक पर 3227 किमी सफर

By: Mar 27th, 2017 12:05 am

newsसड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता फैलाने के मकसद से बाइक से ही देश की लंबी यात्रा पर निकल जाना किसी भी तरह से आदर्श स्थिति नहीं है, लेकिन तीन युवकों ने इसी संदेश के साथ लखनऊ से कन्याकुमारी तक 3227 किलोमीटर की बेहद चुनौतीपूर्ण यात्रा कर डाली। सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करने के मिशन के साथ यात्रा पर निकले आदित्य सिंह, अतुल मिश्र और ऋषभ शंखधर का मानना है कि अगर वे एक भी इनसान को ट्रैफिक नियम का अनुसरण करने के लिए प्रेरित करते हैं तो वे इस मिशन को सफल समझेंगे। तीनों युवकों ने अपनी रॉयल इनफील्ड बाइक से लखनऊ से कन्याकुमारी के बीच की दूरी को आठ दिनों में तय कर लिया। इस यात्रा के अपने अनुभवों को साझा करते हुए 23 साल के आदित्य ने कहा कि शरीर को थका देने वाला रहा, वहीं 48 वर्षीय टैटू आर्टिस्ट अतुल ने कहा कि तमिलनाडु में 100 सीसी मॉडल की बाइक पर तीन लोगों का सवार होकर जाते देखा। उन्होंने कहा कि सिर्फ ट्रैफिक पुलिस के दिखावे के लिए हेलमेट पहन लेने से ही सड़क सुरक्षा नहीं होगी। इस रास्ते में उन्हें तमाम मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा। खराब मौसम, तेज बारिश, तूफानों के बीच से निकलते हुए उन्होंने अपने इस मिशन को पूरा किया। इस यात्रा को लखनऊ स्थित शुभम सोती फाउंडेशन ने स्पांसर किया। इस फाउंडेशन का नाम 2010 में एक सड़क हादसे में जान गंवाने वाले 16 वर्षीय किशोर की याद में पड़ा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App