रोनाल्डो से बड़ी शाहपुर की किक

By: Mar 25th, 2017 12:07 am

आईटीआई मैदान में इंटरनेशनल प्लेयर्ज को मात देते नजर आ रहे यंग फुटबालर

‘दिव्य हिमाचल’ फुटबाल लीग की घोषणा से कांगड़ा घाटी में सॉकर फीवर 

newsसायं चार से सात बजे शाहपुर आईटीआई मैदान का नजारा इंग्लिश या स्पेन फुटबाल प्रीमियर की याद दिला रहा है। रोजाना तीन घंटे पसीना बहाते यंग फुटबालररोनाल्डो और मैसी जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारों से भी जोरदार किक लगा रहे हैं। चूंकि प्रदेश का अग्रणी मीडिया गु्रप ‘दिव्य हिमाचल’ फुटबाल लीग करवाने जा रहा है, तो इन प्लेयर्ज का जोश दोगुना हो गया है। शुक्रवार सायं चार बजे ‘दिव्य हिमाचल’ ने आईटीआई जाकर खिलाडि़यों से बात की, तो ऐसे जुबां पे आई दिल की ख्वाहिश। इस दौरान किसने क्या कहा, हमारे संवाददाता विजय लगवाल  की कलम से

रोनाल्डो बनने की चाह

रोहित शर्मा राजकीय महाविद्यालय शाहपुर का छात्र है तथा किस्टियानो रोनाल्डो को अपना पसंदीदा खिलाड़ी मानते हैं। फुल बैक पोजीशन पर खेलते हैं। रोबर्टो कार्लोस का स्टाइल भी इन्हें खूब पसंद है। ‘दिव्य हिमाचल’ की पहल के लिए इन्होंने मीडिया ग्रुप को बधाई दी। पहले यह शाम को अभ्यास करते थे, वहीं अब इन्होंने सुबह अभ्यास करना शुरू कर दिया है।

ओलिवर कान पसंद

शुभम चौहान शाहपुर निवासी हैं। कालेज धर्मशाला में द्वितीय सेमेस्टर का छात्र है। उन्होंने फुटबाल के मशहूर खिलाड़ी रोनाल्डो को अपना प्रेरणा स्रोत बताया। शुभम ने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ की घोषणा से वह अति प्रसन्न हैं तथा खेल में निखार हेतु वह जमकर पसीना बहा रहा है। यह गोल कीपर हैं तथा जर्मनी के ओलिवर कान का स्टाइल इन्हें खूब भाता है।

वाह ‘दिव्य हिमाचल’

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर के जमा एक के छात्र अजय शर्मा ने स्वार्स को अपना फेवरेट खिलाड़ी बताया है। ‘दिव्य हिमाचल’ के प्रयास को सराहनीय बताया। अजय शर्मा ने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा शुरू की जा रही प्रीमियर लीग के लिए उन्होंने रात-दिन एक करना शुरू कर दिया है। उन्हें बैक तथा राइट हाफ खेलना  आता है। स्प्रिंट लगाना भी अच्छा लगता है।

फुटबालर मैसी सा कोई नहीं

पावेश चौहान का पसंदीदा खिलाड़ी मशहूर फुटबालर मैसी हैं। केंद्रीय विवि शाहपुर में शिक्षा प्राप्त कर रहे पावेश ने ‘दिव्य हिमाचल’ को युवाओं के मंच प्रदान करने हेतु धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जहां पहले वह इस खेल को फिटनेस के लिए खेलते थे, अब प्रतिभागी के रूप में अभ्यास करना शुरू कर दिया है तथा अब चार से पांच घंटे अभ्यास कर रहे हैं।

नेमार हैं इनके फेवरेट

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर से रजत कुमार राइट हाफ पोजीशन पर खेलते हैं। पहले एक घंटा रोज अभ्यास करते थे। अब उन्होंने तीन घंटे शुरू कर दिया है। वह ब्राजील के नेमार को अपना प्रेरणा स्रोत मानते हैं ‘दिव्य हिमाचल’ लीग से उन्हें बड़ी उम्मीद है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App