लंदन में आतंक

By: Mar 24th, 2017 12:05 am

(डा. राजन मल्होत्रा, पालमपुर)

ब्रिटेन में बुधवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। खुद को मानवता का दुश्मन साबित कर चुके इन बहशी दरिंदों के एक बार फिर से आतंक का खेल खेला है। इस हमले हमले में पांच लोग मारे गए, जबकि 40 घायल हुए। संसद के बाहर हुए इस हमले के बारे में सुरक्षा एजेंसियों को अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन इसमें आतंकवाद का एक नया रूप देखा जा रहा है। गौरतलब है कि भारत भी इस तरह के हमले को झेल चुका है। भारतीय संसद पर हुए उस हमले के साजिश रचने वाले अफजल गुरू को तो फांसी के फंदे पर भी लटकाया जा चुका है। हमेशा से आतंकवाद की व्याख्या ‘गुड’ और ‘बैड’ के तौर पर करने वाले यूरोपीय देशों और अमरीका को शायद अब इसके मायने समझ में आने लगे हों। उम्मीद है कि आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक स्तर पर जो लड़ाई शुरू हो रही है, उसे यहां से एक नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App