लियोन ने रोकी भारत की रफ्तार

By: Mar 27th, 2017 12:06 am

धर्मशाला में आस्टे्रलियाई गेंदबाज ने झटके चार विकेट

sportsधर्मशाला —  भारत-आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे अंतिम एवं निर्णायक टेस्ट मैच के दूसरे दिन आस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नेथन लियोन ने चार विकेट झटक कर भारतीय बल्लेबाजों को तिलिस्म तोड़ने का काम किया। भारतीय बल्लेबाज दूसरे दिन धीमी मगर सधी हुई शुरुआत करने की कोशिश में पहले दिन पहले सेशन में एक विकेट के साथ 61 पर रन पर खेल रहे थे, लेकिन लियोन की गेंदबाजी ने भारतीय बल्लेबाजों को रौंदकर रविवार को धर्मशाला में चौथे टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप पर छह विकेट पर 248 रन पर रोक दिया। भारत दूसरे दिन आस्ट्रेलिया के 300 रनों के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाया। हालांकि रविंद्र जड़ेजा और रिद्धिमान साहा अभी भी क्रिज पर डटे हुए हैं, जिसके चलते तीसरे दिन भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के रनों की बराबरी कर बढ़त बना सकती है।

52 रन पीछे

धर्मशाला— हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 248 रन बना लिए हैं।

ऐसे गिरे टीम इंडिया के छह विकेट

भारतीय टीम की पहली पारी में 11 रन पर खेल रहे मुरली विजय हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर मैथ्यू वेड को कैच दे बैठे और भारत को पहला झटका लग गया। पैट कमिंस ने 60 रन पर बल्लेबाजी कर रहे लोकेश राहुल का ध्यान भटकाया और वो वार्नर को कैच दे बैठे। चेतेश्वर पुजारा ने टीम के लिए अच्छा योगदान दिया और 57 रन बनाए। पुजारा को नाथन लियोन ने हैंड्सकौंब के हाथों कैच आउट करवाया। मध्यक्रम के बल्लेबाज करुण नायर के पास अच्छा मौका था, जिसे उन्होंने गंवा दिया और महज पांच रन पर लियोन का शिकार बने। करुण नायर का कैच मैथ्यू वेड ने पकड़ा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App