लोक गायक विक्की चौहान बताएंगे वोट का मोल

By: Mar 24th, 2017 12:04 am

इलेक्शन कमीशन ने पहाड़ी कलाकार को हिमाचल में विधानसभा चुनाव का बनाया ब्रांड एंबेसेडर

newsबिलासपुर— हिमाचल के मशहूर नाटी गायक विक्की चौहान विधानसभा चुनावों के लिए हिमाचल के ब्रांड एंबेसेडर होंगे। चुनाव आयोग दिल्ली द्वारा इसके लिए विक्की चौहान के नाम पर मुहर लगा दी गई है। हालांकि ब्रांड एंबेसेडर के लिए और भी नाम गए थे, लेकिन विक्की चौहान की उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें इसके लिए चुना गया है। अब विक्की चौहान इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों में चुनाव आयोग की ओर से प्रदेश भर में अपने गीतों के जरिए मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करेंगे। यह पहला मौका है जब किसी गायक कलाकार को चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किया गया है। विक्की चौहान के साथ ही टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग दिल्ली, चेतेश्वर पुजारा गुजरात और बालीवुड अभिनेता राजेश कुमार को महाराष्ट्र का ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया है। बता दें कि शिमला जिला के जुब्बल के तहत पड़ने वाले छाजपुर गांव के विक्की चौहान प्रदेश के जाने-माने गायक कलाकारों की श्रेणी में आते हैं। हिमाचल के यही एक ऐसे पहाड़ी गायक कलाकार हैं, जिन्होंने दो हिमाचली और एक उत्तराखंड की फिल्म में लीड रोल निभाने के साथ ही उनमें अपने लिखे गीत भी हैं। यही नहीं, हिमाचल की सबसे पहली वीडियो एलबम बनाने रिकार्ड भी विक्की चौहान के ही नाम है। नीरू चाली घुमदी के नाम से बनी इस वीडियो एलबम को प्रदेश भर में खूब सराहा गया था। इस एलबम की प्रसिद्धि के बाद ही हिमाचल में वीडियो एलबम बनाने का प्रचलन बढ़ा। इसके बाद विक्की चौहान प्रदेश के ऐसे चुनिंदा कलाकारों की श्रेणी में शामिल हुए, जिन्होंने प्रदेश ही नहीं, बल्कि प्रदेश से बाहर भी अपनी प्रतिभा के दम पर अपनी एक अलग पहचान स्थापित की है। बिलासपुर पहुंचे विक्की चौहान ने बताया कि सही तरीके से उनका संगीत का सफर वर्ष 2002 से शुरू हुआ। अभी तक अपने गीतों से सुसज्जित उनकी 11 आडियो एलबम रिलीज हो चुकी हैं।

सौभाग्यशाली हूं, चुनाव आयोग ने चुना

विधानसभा चुनावों में चुनाव आयोग की ओर से हिमाचल के ब्रांड एंबेसेडर बनने पर विक्की चौहान ने कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं कि चुनाव आयोग द्वारा उन्हें इसके लिए चुना गया है। विधानसभा चुनावों के दौरान वह प्रदेश भर में अपने गीतों से मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App