वंश सैनिक स्कूल के लिए सिलेक्ट

By: Mar 25th, 2017 12:05 am

ऊना —  रॉकफोर्ड डे बोर्डिंग स्कूल के छात्र वंश ठाकुर का चयन सैनिक स्कूल सुजानपुर के लिए हुआ है। रॉकफोर्ड स्कूल में वंश ठाकुर ने पांचवीं कक्षा तक की पढ़ाई की है। वंश ठाकुर ने छठी कक्षा में प्रवेश के लिए सुजानपुर स्थित आर्मी स्कूल में प्रवेश परीक्षा दी, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर वंश का चयन हो गया है। स्कूल पहुंचने पर स्कूल प्रधानाचार्य एकता अत्री सहित स्कूल स्टाफ  ने मेधावी छात्र की पीठ थपथपाई व भविष्य में भी कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी। वंश ठाकुर ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने अभिभावकों व स्कूल स्टाफ को दिया है। मेधावी छात्र बंगाणा उपमंडल के गांव थानाकलां का निवासी है। मेधावी छात्र वंश ठाकुर रोजाना थानाकलां से ऊना शिक्षा ग्रहण करने आता है। वंश के पिता बलदेव सिंह भी भारतीय सेना में सेवाएं दे रहे हैं। वंश ने बताया कि वह बड़ा होकर भारतीय सेना में भर्ती होना चाहता है। इस अवसर पर एमडी विनोद आनंद, सुमित आनंद ने भी वंश ठाकुर को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

छह बार के चैंपियन सम्मानित

ऊना- खेलों में छह बार ओवरआल चैंपियन रहे ऊना के खिलाडि़यों को कालेज प्रशासन ने सम्मान देना ही उचित नहीं समझा, जिससे खिलाडि़यों में कालेज प्रशासन के खिलाफ काफी रोष था। इस दौरान खिलाडि़यों के विरोध प्रदर्शन की खबर लगते ही कालेज प्रबंधन ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, लेकिन प्रोत्साहन राशि बाद में देने का हवाला दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App