शिक्षा का व्यापारीकरण बंद करो

By: Mar 31st, 2017 12:03 am

newsशिमला —  प्रदेश में सस्ती गुणवत्ता युक्त सुलभ शिक्षा प्रदान की जानी चाहिए, जिसके लिए सरकार को निजीकरण के नाम पर शिक्षा का व्यापारीकरण बंद कर जमीं स्तर पर प्रयास करने होंगे। यह बात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री विनय बिंद्रे ने शिमला में आयोजित विशाल आक्रोश रैली में छात्रों को संबोधित करते हुए कही। राष्ट्रीय महामंत्री विनय बिंद्रे ने कहा कि देश में अगर व्यवस्थाओं से खतरा हो तो सरकार के बदलने के लिए भी पीछे नहीं हटना चाहिए। एबीवीपी की देश भर में सत्ता से लड़ाई नहीं रही है, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन से रही है, अगर व्यवस्था परिवर्तन न हो तो परिषद सत्ता परिवर्तन करने का भी दम रखती है। उन्होंने कहा कि देश में रूसा को लेकर आज हर कालेज और विश्वविद्यालय जूझ रहा है। रूसा में जो आधारभूत ढांचा चाहिए, वह ढांचा आज तक की सरकारों ने उपलब्ध नहीं करवाया है, इसलिए छात्रों में रोष है। रूसा में सीबीसीएस सिस्टम के कारण सबसे अधिक परेशानियां हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने यूजी में सेमेस्टर सिस्टम पूरी तरह बंद कर दिया है, जो कि सराहनीय कदम है और विद्यार्थी परिषद इस कदम का स्वागत करती है। मध्य प्रदेश की तरह हिमाचल सरकार को भी सेमेस्टर सिस्टम बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में शिक्षकों के लाखों पद रिक्त पड़े हैं। ऐसे में बिना शिक्षक के शिक्षा संभव ही नहीं है। हिमाचल में सौ से अधिक कालेजों में भी शिक्षकों की यही स्थिति है। प्रदेश के 114 कालेजों में 1500 शिक्षक कम हैं। प्रदेश की वीरभद्र सरकार छात्र विरोधी है।

एबीवीपी की आक्रोश रैली

*  राष्ट्रीय महामंत्री विनय बिंद्रे-राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील अंबेडकर ने छात्रों की मांग सरकार से रखी

* छात्र संगठन की लड़ाई सत्ता से नहीं, बल्कि प्रदेश भर में छात्र हित को व्यवस्था परिवर्तन के लिए

* 114 कालेजों में शिक्षकों के 1500 पद खाली, रूसा शुरू करने से पहले व्यवस्थाएं देखती सरकार

हर जिला में हो गर्ल्ज कालेज

राष्ट्रीय महामंत्री विनय बिंदे्र ने कहा कि प्रदेश के हर जिला में कन्या महाविद्यालय खोले जाने चाहिएं। छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा मिलनी चाहिए। वहीं प्रदेश में एससी/एसटी और ओबीसी के लिए भी छात्रावासों का निर्माण किया जाना चाहिए।

 नियामक आयोग में बिठाए चहेते

देश के निजी शिक्षण संस्थानों में जो लूट और नियमों का उल्लंघन सरेआम हो रहा है, उसके लिए देश में सतत नियामक आयोग होना चाहिए। हिमाचल में जो नियामक आयोग हैं, वे सेवानिवृत्त अधिकारियों का अड्डा बन चुके हैं। सरकार ने इसमें अपने चहेतों को नियुक्तियां दी हैं। नियामक आयोग में केवल शिक्षाविदों की ही नियुक्यिं होनी चाहिएं। एबीवीपी का कहना है कि अगर मांगें पूरी नहीं होती हैं तो यह आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा।

भत्ता नहीं, रोजगार चाहते हैं युवा

प्रदेश सरकार बेरोजगारी भत्ते का लालच चार सालों से देती आ रही है, लेकिन युवा भत्ता नहीं रोजगार चाहती है। सरकार को रोजगार की तरफ ध्यान देना चाहिए।

बैकडोर भर्तियां शिक्षा मंत्री नहीं

प्रदेश में शिक्षा को लेकर सरकार कितनी चिंतित है, इसका पता इस बात से चलता है कि सरकार में अलग से शिक्षा मंत्री ही नहीं हैं। कांग्रेस सरकार बैकडोर तरीके से भर्तियां कर चहेतों को लाभ पहुंचा रही है। प्रदेश में अब तक शिक्षा मंत्री ही नहीं मिल पाया है।

देश को तोड़ रहीं कुछ ताकतें

एबीवीपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील अंबेडकर ने कहा कि पहले देश में चर्चा होती थी कि भारत आगे नहीं बढ़ रहा, लेकिन अब पूरी दुनिया मानती है कि देश आगे बढ़ रहा है। यह इसलिए संभव हो पाया है, क्योंकि देश के हर नागरिक ने राष्ट्रहित में सोचना आरंभ किया है, लेकिन कुछ ताकतें देश को तोड़ने के काम में लगी हुई हैं, जिनका हर जगह भंडाफोड़ हो रहा है। यह छात्र आंदोलन देशभर के युवाओं के लिए प्ररेणा स्रोत है कि कैसे छोटे से प्रदेश में हजारों युवा सरकार के विरोध में सड़कों पर उतरने का दम रखते हैं। यही हालत रही तो प्रदेश की सरकार को कुर्सी छोड़नी पड़ जाएगी। हिमाचल के लोग बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में पूरी तरह सक्षम हैं, लेकिन प्रदेश सरकार की फीस वृद्धि, रूसा, शिक्षा का निजीकरण, आधारभूत ढांचे का अभाव आदि ऐसी कई परिस्थितियां हैं, जो छात्रों को सड़कों पर उतरने को मजबूर कर रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App