संकट के बीच ‘विराट युद्ध’

By: Mar 25th, 2017 12:08 am

धर्मशाला टेस्ट आज से, आस्ट्रेलिया के खिलाफ चोटिल कोहली के बिना उतर सकती है टीम इंडिया

NEWSNEWSNEWSNEWSधर्मशाला— भारतीय कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली के कंधे की चोट को लेकर बने असमंजस के बीच टीम इंडिया आस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार से यहां होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट में निर्णायक जंग में उतरेगी। विराट को रांची में ड्रा हुए तीसरे टेस्ट के पहले दिन कंधे में चोट लग गई थी, जिससे वह अब तक पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। विराट का कहना है कि यदि वह शतप्रतिशत फिट होते हैं, तभी जाकर वह इस टेस्ट में खेलेंगे। विराट ने मैच की पूर्वसंध्या पर शुक्रवार को कहा कि वह एक और फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे, जिसके बाद ही अपने खेलने के बारे में कोई फैसला करेंगे। दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं और धर्मशाला में निर्णायक जंग होनी है। आस्ट्रेलिया पुणे और भारत बंगलूर में टेस्ट जीत चुका है, जबकि रांची का मुकाबला ड्रा छूटा था। यदि भारत इस टेस्ट को जीतता है तो गावस्कर-बार्डर ट्रॉफी उसके कब्जे में आ जाएगी, लेकिन यदि आस्ट्रेलिया इस मैच को जीतता है या ड्रा करा लेता है तो गावस्कर-बार्डर ट्रॉफी उसके कब्जे में बरकरार रहेगी। इस बीच धर्मशाला की पिच पर दोनों टीमों की निगाहें लगी हुई है। दोनों ही टीमों के खिलाडि़यों और उनके कोचों ने सुबह अपने अभ्यास सत्र के दौरान पिच का बारीकी से निरीक्षण किया और यह जानने की कोशिश की कि पिच का रूख क्या रहेगा। हालांकि धर्मशाला की पिच को तेज गेंदबाजों के लिए मददगार बताया जा रहा है। विराट हालांकि इस सीरीज में अब तक बल्ले से नाकाम रहे हैं, लेकिन उनकी कप्तानी ने टीम के सभी खिलाडि़यों को लगातार प्रेरित किया है। भारत की बल्लेबाजी की उम्मीदें उसके सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पर टिकी रहेंगी, जिन्होंने रांची में दोहरा शतक बनाया था। आस्ट्रेलियाई गेंदबाज पुजारा का विकेट जल्द से जल्द निकालना चाहेंगे। दूसरी तरफ आस्ट्रेलिया चाहेगा कि उसके आउट आफ फार्म ओपनर डेविड वार्नर जल्द अपनी फार्म में लौटे। वार्नर ने संकेत दिया है कि बेशक वह अच्छी फार्म में नहीं है, लेकिन उनके बल्ले से एक बड़ी पारी जल्दी निकल सकती है। आस्ट्रेलिया की उम्मीदें एक और बार फिर अपने कप्तान और दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ पर टिकी रहेंगी।

इतिहास

* 2005 में पाकिस्तान और भारत-ए के बीच अभ्यास मैच

*  आईपीएल के विभिन्न संस्करणों के मुकाबले

*  किंग्स इलेवन पंजाब का रहा होम ग्राउंड

*  27 जनवरी, 2013 को पहला अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच भारत और इंग्लैंड के बीच

* 17 अक्तूबर, 2014 को भारत और वेस्टइंडीज में वनडे

*  दो अक्तूबर, 2015 पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच

* 16 अक्तूबर, 2016 को भारत व न्यूजीलैंड वनडे मैच

* फरवरी, 2016 में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के महिला व पुरुष टीमों के एक दर्जन मैच

दिलचस्प

* आस्ट्रेलिया ने मैच ड्रा भी करवा लिया तो मिल जाएगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

* 12 बॉर्डर-गावस्कर शृंखलाओं में भारतीय टीम ने छह में पाई कामयाबी

* धर्मशाला जीते तो लगातार सातवीं सीरीज जीतेगी टीम इंडिया। इससे पहले भारत ने श्रीलंकाई, अफ्रीकी, कैरेबियन कीवी, इंग्लिश और बांग्लादेशी टीमों को दी मात

हाल-ए-पिच

* पहले दिन : हल्की घास और हल्की नमी, तेज गेंदबाजों को मिलेगी मदद। धूप खिलने के बाद पिच सूखने पर यह बल्लेबाजों के लिए मददगार

* दूसरे दिन : पिच सूखी व सपाट स्ट्रोक लगाने के लिए पिच सही अच्छी उछाल व बॉल कैरी करने की क्षमता

* तीसरे दिन : बल्लेबाजों के लिए पिच अच्छी होने के साथ-साथ हल्की दरारें दिखेंगी, फिरकी गेंदबाजों को मिलेगी मदद

* चौथे दिन : पिच धीरे-धीरे टूटकर फिरकी गेंदबाजों सहित अन्य गेंदबाजों के लिए भी मददगार

* पांचवें दिन : पिच टूटने पर अनियमित उछाल से गेंदबाजों को मदद, बल्लेबाजों के लिए भी अच्छे स्ट्रोक खेलने में मददगार


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App